CHHOTA RAJAN: छोटा राजन-दाऊद के जिगरी से दुश्मन नंबर 1 बनने की कहानी, आज केजरीवाल का है पड़ोसी

इसे जरूर पढ़ें।

CHHOTA RAJAN: क्राइम की दुनिया में छोटा राजन का नाम कौन नहीं जानता। अपराध जगत में उसके काले कारनामों से हर कोई वाकिफ है। मुम्बई की बस्ती में पला बढ़ा लड़का एक टिकट ब्लैक करने से लेकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का साथी बन गया। फिर उसी से दुश्मनी मोल लेकर ख़ुद को देशभक्त डॉन बुलाने लगा।

दाऊद-छोटा राजन की दोस्ती

छोटा राजन कभी मुंबई में आतंक का दूसरा नाम होता था। 80 के दशक में मुंबई पुलिस की नाक में दम करने वाले छोटा राजन पर दाऊद इब्राहिम (dawood ibrahim) को आंख बंद करके भरोसा था। क्राइम की दुनिया में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हर दिन आगे बढ़ रहे थे। भारत से लेकर दुबई तक दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते थे। इनका एक कॉल किसी के भी पसीने छुड़ा देता था, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि ये दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। आपको दोस्त ने दुश्मन बने छोटा राजन और दाऊद की पूरी कहानी बताएंगे, लेकिन उससे पहले छोटा राजन के बारे में जान लीजिए।

CHHOTA RAJAN: क्यों नाम पड़ा छोटा राजन?

छोटा राजन का असली नाम राजेन्द्र सदाशिव निखलजे है। मुंबई के चेंबूर की एक बस्ती में छोटा राजन का जन्म हुआ था। महज दस साल की उम्र में छोटा राजन ने अपराध का दामन थाम लिया। पहले फिल्मों की ब्लैक में टिकट बेची, उससे खर्चा नहीं चला तो राजन गैंग को जॉयन कर लिया। राजन नायर को लोग बड़ा राजन कहते थे। राजन नायर का दाहिना हाथ होने के नाते नाम इसका नाम ‘छोटा राजन’ पड़ा और बड़ा राजन की मौत के बाद सदाशिव ने गैंग को संभाला। मुंबई में वो दाऊद के करीब आया और फिर दाऊद के साथ काम करने लगा।कौन है छोटा राजन?

कौन है छोटा राजन?

  • असली नाम राजेंद्र सदाशिव निखलजे
  • ‘नाना’ और ‘सेठ’ भी कहकर बुलाते थे
  • 10 साल की उम्र में फ़िल्म टिकट ब्लैक करना शुरू किया
  • बचपन में ही राजन नायर गैंग में शामिल हुआ
  • राजन नायर को ‘बड़ा राजन’ कहते थे
  • नायर का दाहिना हाथ होने के नाते नाम ‘छोटा राजन’ पड़ा

CHHOTA RAJAN: राजन का कायल था दाऊद

छोटा राजन की डेयरिंग का दाऊद बेहद क़ायल था। वो इसलिए कि जब बड़ा राजन की हत्या का अब्‍दुल कुंजू पर इल्ज़ाम लगा तो छोटा राजन ने उसे मारने की कसम खा ली। हालांकि कुंजू ने पहले ही सरेंडर कर दिया। कुंजू को मेडिकल के लिए ले जाते वक्त अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में छोटा राजन ने कुंजू पर हमला कर दिया। हमले में कुंजू तो बच गया लेकिन दाउद की नज़रों में छोटा राजन की इज्जत बढ़ गई।

इसे भी पढ़े: Bengal Lok Sabha: पहले प्यार अब ‘वॉर’, पति-पत्नी के बीच दिलचस्प मुकाबला, BJP से पति सांसद

छोटा राजन की ‘क्राइम कुंडली’

भारत में केस
  • 65 से ज़्यादा आपराधिक केस
  • 20 से ज्यादा हत्या के केस
  • पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में हाथ
राजन पर आरोप
  • हत्या
  • अवैध वसूली
  • धमकी
  • मारपीट
  • हत्या की कोशिश

CHHOTA RAJAN: कैसे क्राइम में हुई इंट्री?

दाऊद इब्राहिम से छोटा राजन के रिश्ते मज़बूत होते गए। अब दोनों एक साथ मिलकर मुंबई में वसूली, हत्या, तस्करी और फ़िल्म फ़ाइनेंस का काम करने लगे। दोनों की दोस्ती परवान चढ़ रही थी। क्राइम की दुनिया में दोनों लगातार बढ़ रहे थे। लेकिन ये दोस्ती किसी को अखरने लगी थी। दावा किया जाता है कि छोटा राजन और दाउद की दोस्ती में अगर किसी ने आग लगाई तो वो था छोटा शकील।

दाऊद-छोटा राजन बने जानी दुश्मन

  • दाऊद और छोटा राजन एक दूसरे पर आंख बंद करके भरोसा करते थे
  • लेकिन छोटा शकील को ये दोस्ती खटकने लगी
  • छोटा शकील ने राजन के ख़िलाफ़ दाऊद के कान भरना शुरू किए
  • धीरे धीरे छोटा राजन और दाउद के रिश्तों में दरार आई
  • 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट में दाऊद का जब नाम आया
  • तो राजन ने नाराज़गी जताते हुए दाउद से हर रिश्ते को खत्म कर दिया
  • ब्लास्ट के बाद दाऊद और राजन ने भारत छोड़ दिया था

छोटा राजन की हत्या की कोशिश

अब आए दिन दोनों एक-दूसरे को मारने की कोशिश करते रहते हैं। दाऊद इब्राहिम ने छोटा राजन पर कई बार जानलेवा हमला किया। बैंकॉक से लेकर तिहाड़ जेल तक हमलावर भेजे गए, लेकिन ये प्लैन हर बार फेल होता गया। छोटा राजन और दाउद के बीच दुश्मनी बढ़ती गई।

छोटा राजन और दाऊद की दुश्मनी

  • साल 2000 में बैंकॉक में दाऊद ने राजन पर हमला कराया
  • छोटा राजन पर कई राउंड की फ़ायरिंग हुई
  • बैंकॉक हमले में छोटा राजन बच निकला
  • बैंकॉक हमले के बाद राजन ने जवाब दिया
  • 2003 में राजन गैंग के रवि और विमल ने बदला लिया
  • दाऊद के क़रीबी शरद शेट्टी की हत्या कराई

CHHOTA RAJAN: मौत की आई थी ख़बर

तिहाड़ जेल में करीब 8 साल से बन्द अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन आज भी दाऊद इब्राहिम को मारने के लिए छटपटा रहा है। ग्लोबल टेरेरिस्ट दाऊद इब्राहिम, अपने जानी दुश्मन छोटा राजन को मारने का प्लैन कई बार बना चुका है। यहाँ तक की तिहाड जेल में भी छोटा राजन को ठिकाने लगाने के लिए दाऊद के सबसे क़रीबी छोटा शकील ने कई बार प्लैनिंग रची लेकिन हर बार छोटा शकील की प्लैनिंग फेल हो गई। लॉकडाउन के दौरान ख़बर आई थी कि कोरोना की चपेट में आकर छोटा राजन ने एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया लेकिन वो ख़बर महज अफ़वाह निकली।

तिहाड़ में बंद है छोटा राजन

दिल्ली की तिहाड़ जेल में छोटा राजन अपनी सज़ा का एक एक दिन काट रहा है। उसे तिहाड़ के जेल नंबर 2 में हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा गया है, जहां की सुरक्षा बेहद कड़ी है। दरअसल, छोटा राजन की जान को बहुत ज़्यादा खतरा है इसीलिए उसे हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा गया है। सुरक्षा के लिहाज से ही छोटा राजन से जेल में कोई काम नहीं करवाया जाता है और उसे सबसे अलग थलग रखा जाता है। तिहाड़ जेल में अंडरवर्ल्ड के कई शूटर्स बंद हैं। कई खूंखार गैंगस्टर और पाकिस्तानी आतंकी भी बंद है। इन सभी से छोटा राजन की जान को खतरा हो सकता है इसीलिए तिहाड़ प्रशासन हर वक्त CCTV से डॉन पर नजर रखता है औऱ उसे सभी की पहुंच से दूर रखा है।

छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम

दोस्ती
  • बड़ा राजन की मौत के बाद बना गैंग लीडर
  • अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा
  • दाऊद से मिलकर वसूली, हत्या, तस्करी करने लगा
  • 1988 के बाद दुबई से ऑपरेट करने लगा
  • 1993 में दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई
दुश्मनी
  • 1993 मुम्बई बम ब्लास्ट के बाद दुश्मनी शुरू हुई
  • दोनों एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए
  • छोटा राजन पर कई बार जानलेवा हमले हुए
  • साल 2000 में बैंकॉक के होटेल में राजन पर फ़ायरिंग हुई
  • फ़ायरिंग के बीच राजन बच निकलने में कामयाब रहा

जेल में केजरीवाल हैं पड़ोसी

तिहाड़ जेल में ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी रखा गया है, जिन्हें छोटा राजन के ठीक बगल वाले बैरक में रखा गया है। केजरीवाल के बैरक के बगल में कई कुख्यात आतंकियों की बैरक मौजूद है। आतंकी जियाउर रहमान के और कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना भी इसी 2 नंबर जेल में बंद हैं। दरअसल, तिहाड़ की जेल नंबर 2, सजायाफ्ता कैदियों के लिए है, इसमें उन्हीं कैदियों को रखा जाता है जिन्हें कोर्ट से सजा मिल चुकी होती है।

CHHOTA RAJAN: शूटर्स ने की थी हत्या की कोशिश

छोटा राजन को मारने के लिए कुछ साल पहले ग्लोबल टेरेरिस्ट दाऊद इब्राहिम के सबसे करीबी छोटा शकील ने एक साज़िश रची थी और 4 कॉन्टेक्ट किलर्स को हायर किया था। शूटर रोजन रॉबिन, जुनैद, यूनुस और मनीष को छोटा शकील ने हथियार और पैसे देकर दिल्ली भेजा था, जहाँ से स्पेशल सेल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिससे छोटा शकील की प्लैनिंग पर पानी फिर गया था। उस वक्त छोटा शकील ने चारों शूटरों को भेजने की बात कुबूल की थी और कहा था कि वो आगे भी अपने छोटा राजन को मारने की कोशिश करता रहेगा।

CHHOTA RAJAN: दुश्मन नंबर 1 बना राजन

जिस तरह से दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा है, उसी तरह छोटा राजन भी दाऊद की जान का दुश्मन नंबर वन बना हुआ है। गिरफ़्तारी से पहले छोटा राजन ने दाऊद को मारने के लिए 2 बार फुल प्रूफ प्लैन बनाया था, लेकिन दोनों ही बार दाऊद की किस्मत ने उसका साथ दिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article