Salman Khan: सलमान खान के घर फ़ायरिंग के मामले में दिन ब दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब ख़बर है कि इस मामले में दोनों आरोपियों को दहशत फ़ैलाने का टारगेट दिया गया था। और इसके लिए दोनों आरोपियों से चार लाख रुपए की डील की गई थी। जिसमें से एक लाख रुपया दोनों आरोपियों को एडवांस में दिया जा चुका था।
‘गैलेक्सी कांड’ में 4 लाख की डील
सलमान खान (Salman Khan) के घर फ़ायरिंग की वारदात की कड़ियां जैसे जैसे खुल रही हैं। आरोपियों की तरफ़ से नई नई साज़िशों का पर्दाफ़ाश हो रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ लगी नई जानकारी के मुताबिक सलमान ख़ान के घर पर फ़ायरिंग के लिए दोनों आरोपियों यानी विक्की और सागर से चार लाख में डील तय हुई थी। जिसमें से दोनों को एक लाख रुपए पहले ही भुगतान कर दिए गए थे। दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने दोनों से ख़ास तरह की डील की थी। अनमोल बिश्नोई की इस डील के मुताबिक़ दोनों आरोपियों से कहा गया था “बड़ा काम है, अच्छा पैसा मिलेगा”। अनमोल बिश्नोई के इसी ऑफ़र के बाद दोनों वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हो गए
इसे भी पढ़े: Bengal Lok Sabha: पहले प्यार अब ‘वॉर’, पति-पत्नी के बीच दिलचस्प मुकाबला, BJP से पति सांसद
Salman Khan: ‘गैलेक्सी’ गोली कांड
- दहशत फ़ैलाने की ‘डील’
- दोनों आरोपियों से चार लाख में डील की गई
- आरोपियों को एक-एक लाख रुपए ऐडवांस दिए गए
- आरोपियों से ख़ास तरह से डील की गई
- आरोपियों से कहा गया “बड़ा काम है, अच्छा पैसा मिलेगा”
- ऑफ़र सुनकर आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए राज़ी हो गए
बिहार में प्रैक्टिस, मुंबई में वारदात
आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद इस बात का भी पता चला है कि सलमान ख़ान के घर फ़ायरिंग कराने की इस डील के लिए बकायदा पिस्तौल चलाने की प्रैक्टिस भी की गई थी। आरोपियों के मुताबिक़ दोनों ने ये प्रैक्टिस बिहार के पश्चिमी चंपारण में की थी। यानी मुंबई पहुंचने पर विक्की और सागर पिस्तौल चलाने में माहिर हो चुके थे। क्राइम ब्रांच की प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि अनमोल विश्नोई ने टेरर फैलाने के लिए ही फ़ायरिंग करवाई थी।
Salman Khan: गैलेक्सी कांड की प्लैनिंग
- दोनों आरोपियों को पिस्तौल चलाने की प्रैक्टिस कराई गई
- बिहार के पश्चिमी चंपारण में प्रैक्टिस की गई
- प्रैक्टिस के बाद पिस्तौल चलाने में माहिर हो चुके थे आरोपी
- अनमोल बिश्नोई ने टेरर फैलाने के लिए फ़ायरिंग करवाई थी
Salman Khan: ‘गैंग्स ऑफ़ लॉरेंस’ की साज़िश
पता ये भी चला है कि दोनों आरोपी फ़ायरिंग की वारदात को किसी भी क़ीमत पर कामयाब बनाना चाहते थे। यही वजह थी कि वारदात से चार पांच दिन पहले दोनों आरोपियों ने सलमान के पनवेल वाले फ़ार्म हाउस की रेकी की थी। यानी पनवेल वाले फ़ार्म हाउस की दो बार रेकी की गई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ लगी जानकारी के मुताबिक़ दोनों आरोपी पनवेल के जिस फ़्लैट में ठहरे थे, वहीं उन्हें पिस्तौल भी मुहैया कराई गई थी। लेकिन ये दो लोग कौन थे, अब इन्हीं का पता लगाने में क्राइम ब्रांच जुटी है। इस मामले में शूटर विक्की गुप्ता के भाई सोनू गुप्ता को भी हिरासत में लिया गया है। क्राइम ब्रांच को शक है कि सोनू गुप्ता भी इस साज़िश में शामिल हो सकता है।