KANGNA-CHIRAG ELECTION: कभी एक ही फिल्म में थे हीरो-हीरोइन, आज चुनावी मैदान में आजमा रहे हैं किस्मत

इसे जरूर पढ़ें।

KANGNA-CHIRAG ELECTION: लोक सभा चुनाव 2024 का दंगल जारी है। चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे उम्मीदवार पसीना बहा रहे हैं। लेकिन कई ऐसी सीटें हैं जो हॉट बन गया है। इसके साथ ही कई हाईप्रोफाइल लोग भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जो कभी मुम्बई के चमकती दमकती दुनिया में मशगूल थे।

कंगना-चिराग चुनावी मैदान में

इन्हीं में दो नाम ऐसे भी शामिल हैं, जिन्होंने एक ही फिल्म में साथ काम किया। और ये दोनों एक-दूसरे के अपोजिट लीड रोल में थे। एक नाम है हीरोइन कंगना रनौत और दूसरा नाम है लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (chirag paswan)। जहां कंगना रनौत (kangna ranaut) हिमाचल प्रदेश के मंडी से ताल ठोक रही हैं। वहीं चिराग पासवान बिहार के हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

2011 में फिल्म किया था साथ

चिराग पासवान और कंगना रनौत ने ‘मिले ना, मिले हम’ फिल्म में एक साथ काम किया था। ‘मिले ना, मिले हम’ फिल्म 2011 में आई थी। इस फिल्म में चिराग पासवान हीरो थे, वहीं कंगना रनौत हीरोइन थीं। चिराग पासवान की ये पहली और आखिरी फिल्म थी। ‘मिले ना, मिले हम’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी। हालांकि इस फिल्म के बाद ही चिराग पासवान ने बॉलीवुड (bollywood) से तौबा कर लिया। और राजनीति ज्वाइन कर ली।

इसे भी पढ़े: Bengal Lok Sabha: पहले प्यार अब ‘वॉर’, पति-पत्नी के बीच दिलचस्प मुकाबला, BJP से पति सांसद

KANGNA-CHIRAG ELECTION: फिल्म मिले ना मिले हम का एक दृश्य

चिराग पासवान फिल्मी दुनिया (film industry) छोड़ने की वजह भी बता चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि “उन्होंने बॉलीवुड नहीं छोड़ा, बल्कि बॉलीवुड ने उन्हें छोड़ दिया।” आगे उन्होंने कहा कि उन्हें अहसास हुआ कि रिहर्सल करना, शूटिंग करना और डायलॉग याद रखना उनके बस की बात नहीं है। इसके अलावा पापा रामविलास पासवान की वजह से राजनीति एक ऑप्शन हमेशा ही था।

KANGNA-CHIRAG ELECTION: हाजीपुर से ताल ठोक रहे चिराग

फिल्मी दुनिया छोड़ने के बाद चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान (ramvilash paswan) के साथ राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने लगे। लोक जनशक्ति पार्टी (ljp) के कार्यक्रम में जाने लगे। 2014 में चिराग पासवान ने बिहार के जमुई सीट से चुनाव लड़ा और लोक सभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। उसके बाद 2019 में भी जमुई से ही लोक सभा (loksabha election) का चुनाव जीता। पिता रामविलास पासवान की मौत के बाद चिराग पासवान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। इस बार भी चिराग पासवान लोक सभा चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि इन्होंने अस बार अपनी सीट बदल ली है। बिहार की जमुई (jamui) सीट की जगह हाजीपुर (hajipur seat) से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

KANGNA-CHIRAG ELECTION: मंडी से कंगना आजमा रही किस्मत

वहीं, बॉलीवुड में कई हिट और बड़ी फिल्म देने वाली कंगना रनौत भी इस बार लोक सभा में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। कंगना रनौत को BJP ने हिमाचल प्रदेश के मंडी (mandi seat) से उतारा है। कंगना रनौत के सामने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ताल ठोक रहे हैं। कंगना रनौत ने क्वीन, तेजस, कृष , धाकड़, इमरजेंसी, तनू वेड्स मनू, पैशन, गैंगस्टर समेत कई बड़ी फिल्मों में काम किया। उसके बाद ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत के बाद कंगना ने बॉलीवुड में परिवारवाद के आरोप लगाए। इस दौरान कंगना ने मुखर होकर कई बड़े बयान दिए। हालांकि अब कंगना रनौत चुनावी समर में कूद चुकी हैं। बीजेपी ने मंडी सीट से उतारकर कंगना रनौत को संसद भेजने की पूरी तैयारी कर ली है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article