Kejriwal ED Case: केजरीवाल पर अबतक का सबसे विस्फोटक खुलासा, ED के आरोप पर कोर्ट भी हैरान

इसे जरूर पढ़ें।

Kejriwal ED Case: दिल्ली हाई कोर्ट में अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर सुनवाई के दौरान ED के वकील ने ऐसी दलीलें दीं, जिससे आम आदमी पार्टी ख़तरे में पड़ती दिख रही है। पहली बार ED ने अदालत में आम आदमी पार्टी को एक कम्पनी के तौर पर देखने पर ज़ोर दिया और उसके मुखिया होने के नाते केजरीवाल को कटघरे में खड़ा कर दिया।

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में फंसे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस केस में ED आम आदमी पार्टी को एक कंपनी के समान मान रही है। इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल को कंपनी के सीईओ के रूप में जिम्मेदार ठहरा रही है। दिल्ली की स्पेशल कोर्ट में हुई सुनवाई में ईडी ने दलील दी कि राजनीतिक दल लोगों का समूह होता है। केजरीवाल अपने पद के कारण उसे चलाने के लिए ज़िम्मेदार थे, वो पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक थे। सभी फ़ैसले वो लेते थे, अगर कंपनी कोई अपराध करती है तो वो ज़िम्मेदार हैं, कंपनी का मतलब AAP… दिल्ली की नयी शराब नीति की आड़ में मनी लॉन्डरिंग हुई।

Kejriwal ED Case: AAP पार्टी लोगों का एक संघ!

ED के वकील एस. वी. राजू ने कहा कि इसे PMLA एक्ट के अंदर बताया गया है। PMLA एक्ट में जो कंपनी की परिभाषा है वो बहुत लंबी है, इसमें व्यक्तियों का संघ भी शामिल है, AAP पार्टी लोगों का एक संघ है।

कोर्ट में ED ने अपनी दलील में आम आदमी पार्टी को कंपनी बताया, और अरविंद केजरीवाल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने जो आरोप लगाए। ऐसे अपराध पीएमएलए के धारा 70 के तहत आते हैं। PMLA की धारा 70 कंपनियों की तरफ से किए गए अपराध पर कार्रवाई के लिए है। ये धारा उस समय लगाई जाती है जहां ये साबित हो जाता है कि उल्लंघन किसी कंपनी निदेशक, प्रबंधक, सचिव या किसी दूसरे अधिकारी की सहमति या मिलीभगत से हुआ है, या उसकी ओर से किसी भी उपेक्षा के कारण है। ED ने कहा कि ऐसे में निदेशक या अन्य अधिकारी को भी उल्लंघन का दोषी माना जाएगा। इसमें अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और दंडित किया जाएगा।

इसे भी पढ़े: Bengal Lok Sabha: पहले प्यार अब ‘वॉर’, पति-पत्नी के बीच दिलचस्प मुकाबला, BJP से पति सांसद

Kejriwal ED Case: केजरीवाल पर आरोप प्रत्यारोप

कोर्ट में ईडी और केजरीवाल के बीच हुई जबरदस्त बहस के बाद अब दिल्ली में सियासी पारा सातवें आसमान पर है। बीजेपी AAP पर हमलावर है तो वहीं AAP तमाम आरोपों को सिरे से नकार रही है। जिस तरह से ईडी शराब घोटाला मामले में घेरेबंदी कर रही है, उसे देखकर तो लगता है कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की मुश्किल कम नहीं होने वाली हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article