Election 2024: लालू यादव ने दिया BJP को जीत का फार्मूला, जानिए BJP का चुनावी ‘पंच’

लोक सभा 2024 के चुनाव का ऐलान हो गया है। पूरे देश में 7 चरणों में लोक सभा के चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को पहला और 1 जून को सातवें चरण के लिए वोटिंग होगी। 4 जून को किसकी सरकार बनेगी, ये तय हो जाएगा। 2024 के चुनाव के लिए बीजेपी पूरी प्लैनिंग के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी है। बीजेपी का ऐसा चुनावी पंच तैयार किया है जिसका वार, समूचे विपक्ष को चुनाव में धाराशायी कर सकता है।

इसे जरूर पढ़ें।

Election 2024: 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए BJP का गोल सेट हो चुका है। बीजेपी की रणनीति तय हो चुकी है और बीजेपी का चुनावी एजेंडा फाइनल हो चुका है। यूं तो इस बार बीजेपी के पास जनता के सामने गिनाने के लिए सैकड़ों योजनाएं हैं, दर्जनभर बड़े फ़ैसले हैं, और कई उपलब्धियां हैं। लेकिन इन सबके बीच बीजेपी ने इस बार जिन मुद्दों को चुनावी एजेंडा बनाया है उनमें सबसे खास 5 मुद्दे हैं।

Election 2024: BJP का चुनावी ‘पंच’

  • पहला – रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
  • दूसरा- मोदी की गारंटी
  • तीसरा- मोदी का परिवार
  • चौथा- ‘चार जातियों’ पर फ़ोकस
  • पांचवां- विकसित भारत संकल्प यात्रा

पहला मुद्दा: रामलला की प्रतिष्ठा

मोदी सरकार ने जिस तरह से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देश का सबसे बड़ा त्योहार बना दिया। उसका अच्छा खासा फायदा बीजेपी को लोक सभा (Election 2024) चुनावों में मिल सकता है। इसीलिए पीएम मोदी अपनी चुनावी रैलियों में अयोध्या का जिक्र करना नहीं भूलते।

दूसरा मुद्दा: BJP के चुनावी स्लोगन

रामलला के बाद बीजेपी की दूसरी चुनावी रणनीति मोदी की गारंटी है। 2014 के चुनाव (Election 2024) में बीजेपी ने ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ का नारा दिया था। 2019 में बीजेपी ने मोदी हैं तो मुमकिन है का नारा दिया। और अब 2024 में बीजेपी, मोदी की गारंटी का नारा लेकर आई है। पीएम अपनी हर रैली में जनता को मोदी की गारंटी दे रहे हैं।

इसे भी पढ़े: WAR: अमेरिका ने पुतिन-मोदी की दोस्ती के खोले राज, युद्ध को लेकर मोदी पर सबसे सनसनीखेज दावा

तीसरा मुद्दा: मोदी का परिवार

इस बीच बीजेपी को चुनाव (Election 2024) का तीसरा मुद्दा इंडिया गठबंधन ने दे दिया। पटना की रैली में लालू प्रसाद ने मोदी को परिवारविहिन बताकर हमला बोला तो मोदी ने पूरे देश को ही अपना परिवार बना लिया। जिसके बाद पीएम ने कई रैलियों में विपक्ष खास करके लालू यादव पर हमला किया। पीएम मोदी लगातार कह रहे हैं कि 140 करोड़ भारतीय मोदी का परिवार हैं।

पीएम के इस बयान के बाद ही दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता खुद को मोदी का परिवार कहने लगा। बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया।

चौथा मुद्दा: जातियों की नई अवधारणा

बीजेपी को चौथा चुनावी (Election 2024) मुद्दा खुद कांग्रेस ने दे दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार बीजेपी को जाति के जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पीएम मोदी ने जातियों की नई परिभाषा देकर एक तीर से 2 शिकार कर दिए। पीएम ने देश की चार जातियों को गिनाया और कहा कि देश में पांचवीं कोई जाति नहीं है।

Election 2024: PM ने बताई 4 जाति

  • ग़रीब
  • किसान
  • युवा
  • महिला

पांचवां मुद्दा: विकसित भारत संकल्प यात्रा

इन सभी चुनावी (Election 2024) मुद्दों के बीच मोदी सरकार का एक बहुत बड़ा जनसंपर्क अभियान ज़मीनी स्तर पर चलाया गया, जो बीजेपी के हक में बहुत बड़ा वोट बैंक खड़ा कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 15 नवंबर को झारखंड के ‘खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। तब से ये यात्रा देश के कोने कोने में पहुंच रही है और लोगों को मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही है, ये भारत सरकार की अब तक की सबसे बड़ी आउटरीच पहल है। जिसके तहत इस साल जनवरी तक देश भर में 2 लाख 60 हज़ार गांवों और 4000 से ज़्यादा शहरी और स्थानीय निकायों को कवर किया गया।

पीएम मोदी ने इस बार बीजेपी के लिए 370 सीटों का लक्ष्य रखा है और NDA के लिए 400 पार का नारा दिया है। जिसे हासिल करने में बीजेपी के ये पांच चुनावी (Election 2024) एजेंडे बहुत बड़ी भूमिका निभाते नज़र आ रहे हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article