SALMAN KHAN CASE: सबसे बड़े गैंगस्टरों ने सलमान खान के घर चलवाई गोली, कनाडा से भी जुड़े फायरिंग के तार

इसे जरूर पढ़ें।

SALMAN KHAN CASE:सलमान खान के घर हुई फायरिंग के मामले में हर दिन पर्दाफाश हो रहे हैं। लॉरेंस गैंग का जीना अब दुश्वार होने वाला है क्योंकि मुम्बई पुलिस ने लॉरेंस और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को वॉन्टेड घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग के आरोप में पकड़े गए आरोपियों पर कई अन्य धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है।

लॉरेंस पर शिकंजा

सलमान खान के घर पर फायरिंग की गुस्ताखी लॉरेंस और उसके भाई को कितनी भारी पड़ने वाली है। लॉरेंस की एक गलती और उसके काल कोठरी के ज़िंदगी गुजारने के दिनों में इज़ाफा होना तय है। क्योंकि अब लॉरेंस और उसके भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ पुलिस वो कार्रवाई करने जा रही है जिसके बाद गैंगस्टर की नींद हराम होना तय है।

SALMAN KHAN CASE:बिश्नोई ब्रदर्स पर FIR

दरअसल मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को ‘वॉन्टेड आरोपी’ बनाया है। पुलिस के मुताबिक सलमान खान के घर को टारगेट करने के लिए विक्की गुप्ता और सागर पाल को बिश्नोई ब्रदर्स की तरफ से लगातार निर्देश मिल रहे थे। हथियार, गाड़ी और फंड उन्हें लॉरेंस गैंग के सदस्यों के ज़रिए पहुंचाया जा रहा था। लॉरेंस तो जेल में है लेकिन शूटर्स की हर फरमाइश को लॉरेंस के गुर्गे पूरा कर रहे थे।

इसे भी पढ़े: Bengal Lok Sabha: पहले प्यार अब ‘वॉर’, पति-पत्नी के बीच दिलचस्प मुकाबला, BJP से पति सांसद

Salman Khan: ‘गैलेक्सी’ गोली कांड

  • दहशत फ़ैलाने की ‘डील’
  • दोनों आरोपियों से चार लाख में डील की गई
  • आरोपियों को एक-एक लाख रुपए ऐडवांस दिए गए
  • आरोपियों से ख़ास तरह से डील की गई
  • आरोपियों से कहा गया “बड़ा काम है, अच्छा पैसा मिलेगा”
  • ऑफ़र सुनकर आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए राज़ी हो गए

SALMAN KHAN CASE:CM शिंदे ने खाई कसम

दरअसल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई दूसरे केस में गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद है। उसका भाई अनमोल बिश्नोई कनाडा या अमेरिका में कहीं रह रहा है। पर वो कहीं भी हो उसे पाताल से भी खोजने की महाराष्ट्र पुलिस कसम खा चुकी है। लॉरेंस बिश्नोई के लिए सीएम एकनाथ शिंदे पहले ही कह चुके हैं कि लॉरेंस और उसके गैंग को मिट्टी में मिला देंगे।

पांच राज्यों की पुलिस जांच में जुटी

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस की जांच में पांच राज्यों की पुलिस लगी है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस केस को लीड कर रही है। पुलिस के मुताबिक फायरिंग की साजिश करीब एक महीने पहले राजस्थान में रची गई थी। शूटरों ने सलमान के पनवेल फार्म हाउस के पास एक कमरा किराए पर लिया था। वहां रहते हुए वो फार्म हाउस पर नजर बनाए हुए थे। इतना ही नहीं उन्होंने बांद्रा में सलमान के घर की चार बार रेकी की थी।

Salman Khan: गैलेक्सी कांड की प्लैनिंग

  • दोनों आरोपियों को पिस्तौल चलाने की प्रैक्टिस कराई गई
  • बिहार के पश्चिमी चंपारण में प्रैक्टिस की गई
  • प्रैक्टिस के बाद पिस्तौल चलाने में माहिर हो चुके थे आरोपी
  • अनमोल बिश्नोई ने टेरर फैलाने के लिए फ़ायरिंग करवाई थी

SALMAN KHAN CASE:फायरिंग से पहले की थी रेकी

इससे पहले साल 2018 में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने गैलेक्सी की रेकी थी। उस वक्त लॉरेंस ने गैंगस्टर संपत नेहरा को सलमान खान को मारने की सुपारी दी थी। उसने पूरी योजना भी बना ली थी, लेकिन इससे पहले की वारदात को अंजाम दे पाता उसे हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। और इस बार भी सलाखों में हैं और पूछताछ जारी है

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article