Congress To BJP: कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों में इस्तीफा देने की होड़ मची हुई। बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस में रहे वो दिग्गज नेता हैं, जो कभी राहुल गांधी के हर आदेश पर बीजेपी से भिड़ने को तैयार रहते थे। लेकिन महज एक साल के अंदर ही देशभर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। बॉक्सर विजेंदर सिंह और गौरव वल्लभ ने भी कमल का दामन थाम लिया है। जबकि संजय निरुपम कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस, राहुल, सोनिया और खरगे पर भड़क रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि आखिर कांग्रेस में इस्तीफा देने की होड़ क्यों मची हुई है। क्या कांग्रेस में रहे नेताओं को कांग्रेस के अंदर गुटबाजी, लीडरशिप की कमी और दिशाहीन राजनीति ने इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया है।
इसे भी पढ़े: Bengal Lok Sabha: पहले प्यार अब ‘वॉर’, पति-पत्नी के बीच दिलचस्प मुकाबला, BJP से पति सांसद
विपक्ष का सफ़ाया, मिशन ‘1 लाख’
- BJP में विपक्ष के 80 हजार नेता, कार्यकर्ता
- 1 लाख कार्यकर्ता BJP में शामिल करने का टारगेट
- MP में 17 हज़ार कार्यकर्ताओं ने छोड़ी कांग्रेस
- राष्ट्रीय और ज़िला स्तर के नेता BJP में शामिल
- राजस्थान में 1, 000 कांग्रेसी नेता BJP में शामिल
Congress To BJP: 400+ का प्रेशर, 24 में फंसे राहुल?
इंडिया गठबंधन का चेहरे बने कांग्रेस के राहुल गांधी जब भारत जोड़ो न्याया यात्रा कर रहे थे, तो उस वक्त कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हाथ का साथ छोड़कर, कमल का दामन थाम रहे थे। जिस वक्त राहुल गांधी दावा कर रहे थे कि इंडिया गठबंधन में शामिल 27 दल मिलकर बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में हरा देंगे, उस वक्त 20 से 40 साल पुराने कांग्रेसी नेता इस्तीफा देखकर बीजेपी में जा रहे थे। आपको बताते हैं कि कांग्रेस से कौन-कौन बड़े चेहरे इस्तीफा दे चुके हैं और बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
कांग्रेस से ‘इस्तीफ़ा’, BJP में ‘हाउसफ़ुल’
- कांग्रेस से इस्तीफा देखकर गौरव वल्लभ, अनिल शर्मा, विजेंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
- मार्च 2024 में नवीन जिंदल, रवनीत सिंह बिट्टू, परनीत कौर, सुरेश पचौरी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
- जबकि फरवरी 2024 में कांग्रेस से इस्तीफा देखकर अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हुए।
- इसके अलावा सुनील जाखड़, हार्दिक पटेल, अमरिंदर सिंह, जितिन प्रसाद, आर.पी.एन. सिंह बीजेपी में शामिल।
- ज्योतिरादित्य सिंधिया,नारायण राणे, विजय बहुगुणा,रीता बहुगुणा, हेमंत बिस्व शर्मा, जगदंबिका पाल बहुत पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
- एक तरफ कांग्रेस में इस्तीफा देने की होड़ मची हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी में हाउस फुल जैसी स्थिति हो गई है।
Congress To BJP: कांग्रेस में भगदड़, BJP में हाउसफ़ुल?
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को है। लेकिन इधर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता तूफानी रफ्तार से कांग्रेस छोड़ रहे हैं। अब कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने कांग्रेस से पल्ला झाड़ लिया है। इधर कांग्रेस के कुछ पूर्व नेताओं का दावा है, कि कांग्रेस में टॉप लेवल पर जबरदस्त गुटबाजी चल रही है। राहुल, सोनिया और खरगे के बीच बड़े फैसलों को लेकर अक्सर बहस हो रही है। अगर पूर्व कांग्रेसी नेताओं के ये दावे सही हैं, तो सवाल उठता है कि राहुल की कांग्रेस , मोदी सरकार को टक्कर कैसे दे पाएगी, क्या वाकई में कांग्रेस तेजी से बिखर रही है।
इधर बीजेपी दावा कर रही है कि विपक्ष के पास ना तो मुद्दा और ना ही दिशा। पीएम मोदी दावा कर रहे हैं, कि 10 साल में उनकी सरकार ने जनता को सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, अभी पिक्चर तो बाकी है। बीजेपी के दावों में इसलिए भी दम नजर आता है, क्योंकि एक रिसर्च में दावा किया गया है, कि बीजेपीने विपक्षी दल के नेता और कार्यकरताओं को बहुत बड़ी संख्या में शामिल किया है।
विपक्ष में बग़ावत, BJP में आए 80,000 ?
दावा है कि विपक्षी दलों के 80 हजार नेता-कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। बीजेपी का टारगेट है, कि वो 1 लाख से ज्यादा विपक्षी दल के नेता और कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करे। दावों के मुताबिक अकेले मध्यप्रदेश में 17 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। BJP में शामिल होने वालों में राष्ट्रीय स्तर ही नहीं, बल्कि जिला स्तर के नेता भी शामिल हैं। इधर 1 अप्रैल 2024 तक लोकसभा चुनाव की घोषणा से अब तक राजस्थान में एक हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता, और बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों में पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की लाइन लगी हुई है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि विपक्षी दल के नेता पार्टी छोड़कर सीधे बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब तक 80 हजार से ज्यादा विपक्ष के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी ज्वाइंन कर चुके हैं। ऐसे हालात में सवाल उठता है कि 24 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष, पीएम मोदी का मुकाबला कैसे करेगा।
Congress To BJP: कांग्रेस के टॉप लेवल के नेता भगवामय
एक तरफ पहले चरण के मतदान को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दल बड़े बड़े दावे करने में जुटे हैं। लेकिन ये भी हकीकत है, कि बीजेपी ने विरोधी दल के नेताओं खासतौर से टॉप लेवल के नेताओं को बीजेपी में शामिल करके कांग्रेस की कमर तोड़कर रख दी है। कांग्रेस में इस्तीफा एक बड़ा संकट बन चुका है।
Congress To BJP: जो कांग्रेसी CM BJP में शामिल
- साल 2000 से अब तक कुल 12 कांग्रेस मुख्यमंत्री इस्तीफा देकर दूसरी पार्टियों में शामिल हुए हैं
- कुल 12 पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्रियों में से 9 पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री बीजेपी में शामिल हो चुके हैं
- आंध प्रदेश के पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी बीजेपी में शामिल हुए
- पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हुए
- कर्नाटक के पूर्व सीएम एस एम कृष्णा, बीजेपी में शामिल हुए
- गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत बीजेपी में शामिल हुए
- उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा बीजेपी में शामिल हुए
- अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम पेमा खांडू बीजेपी में शामिल हुए
- महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हुए
- उत्तराखंड के पूर्व सीएम एन डी तिवारी भी बीजेपी में शामिल हुए थे
- गोवा के पूर्व सीएम रवि नाइक ने 2000 में कांग्रेस छोड़ी और बीजेपी में शामिल हुए। 2002 में फिर से कांग्रेस में लौटे और 2021 में फिर से बीजेपी में शामिल हुए.
BJP में कांग्रेस के 9 पूर्व CM
- किरण कुमार रेड्डी, पूर्व CM, आंध्र प्रदेश
- कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व CM, पंजाब
- एस एम कृष्णा, पूर्व CM, कर्नाटक
- दिगंबर कामत, पूर्व CM, गोवा
- विजय बहुगुणा, पूर्व CM, उत्तराखंड
- पेमा खांडू, पूर्व CM, अरुणाचल प्रदेश
- अशोक चव्हाण, पूर्व CM, महाराष्ट्र
- एन डी तिवारी, पूर्व CM, उत्तराखंड
- रवि नाइक, पूर्व CM, गोवा
कुल मिलाकर 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से ठीक पहले जिस तरह से कांग्रेस में भगदड़ मची है, वो साफ इशारा कर रही है कि कांग्रेस को अब चुनाव जीतने से ज्यादा पार्टि बचाने के लिए जोर लगाना पड़ेगा