lawrence bishnoi: देश के सबसे बड़े गैंगेस्टर ने मचाया हड़कम्प, अतीक और मूसेवाला हत्या के खुले राज, सलमान खान की हत्या करना मकसद

देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने NIA के सामने बड़ा क़ुबूलनामा किया है। NIA की पूछताछ में जो राज़फ़ाश लॉरेंस ने किया है, उसमें उसने फ्यूचर प्लान के साथ अपने ख़तरनाक इरादों को भी जाहिर कर दिया है। सूत्रों के हवाले से NIA पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने अपने नंबर वन टारगेट के बारे में बताया है। इसके साथ ही पूछताछ में सुरक्षा एजेंसियों को अतीक़ अशरफ़ मर्डर पर भी बड़ा क्लू मिला है।

इसे जरूर पढ़ें।

देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने NIA के सामने बड़ा क़ुबूलनामा किया है। NIA की पूछताछ में जो राज़फ़ाश लॉरेंस ने किया है, उसमें उसने फ्यूचर प्लान के साथ अपने ख़तरनाक इरादों को भी जाहिर कर दिया है। सूत्रों के हवाले से NIA पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने अपने नंबर वन टारगेट के बारे में बताया है। इसके साथ ही पूछताछ में सुरक्षा एजेंसियों को अतीक़ अशरफ़ मर्डर पर भी बड़ा क्लू मिला है। लारेंस बिश्नोई ने NIA के सामने खुलासा किया है, कि साल 2021 में उसने अमरीका से गोल्डी बराड़ के जरिए गोगी गैंग को 2 ज़िगाना पिस्तौल दी थी। अतीक़ और उसके भाई की हत्या भी ज़िगाना पिस्तौल से की गई थी। ऐसे में दावा है कि अमेरिका से मंगवाई गई उसी पिस्तौल से अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी।

इतना ही नहीं लॉरेंस ने NIA के सामने जैसे जैसे अपने मंसूबों को उजागर किया। वैसे वैसे NIA अधिकारियों के भी होश उड़ गए। लॉरेंस ने पूछताछ में अपने टॉप टेन टारगेट के नाम भी उजागर कर दिए हैं। लॉरेंस की टारगेट लिस्ट में पहले नंबर पर हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के ऐक्टर सलमान ख़ान हैं। NIA से हुए सवाल जवाब में उसने यहां तक ऐलान कर दिया कि वो उसे हर हाल में मौत के घाट उतारेगा। ऐसा शक इसलिए भी गहरा जाता है क्योंकि पिछले एक साल में सलमान को कई बार धमकी दी जा चुकी है। जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों के गिरफ़्तार भी किया है। पहले भी सलमान ख़ान को धमकी देने के मामले में लॉरेंस गैंग का नाम सामने आता रहा है।

NIA सूत्रों के हवाले से लॉरेंस बिश्नोई का जो क़ुबूलनामा है उसमें ऐक्टर सलमान ख़ान, मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत, बमबीहा गैंग का लीडर मनदीप धालीवाल, गैंगस्टर कौशल चौधरी, गैंगस्टर अमित डागर, बमबीहा गैंग का गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह बुद्धा, बमबीहा गैंग का गैंगस्टर लकी पटियाला, गौंडर गैंग का गुर्गा रम्मी मसाना, गौंडर गैंग का सरग़ना गुरप्रीत शेखों, शूटर भोलू, सनी लेफ़्टी और अनिल लठ है।

NIA से पूछताछ में मूसेवाला मर्डर में हवाला कनेक्शन भी सामने आया है। लॉरेस ने मूसेवाला के मर्डर के लिए गोल्डी बराड़ को 50 लाख रुपए पहुंचाए थे। इतना ही नहीं ये भी पता चला है कि ये रक़म हवाला के ज़रिए गोल़्डी बराड़ तक पहुंचाई गई थी। बिश्नोई से पूछताछ में पर्दाफ़ाश हुआ है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या का एक बाहुबली विकास सिंह उसके गैंग की मदद करता है। वहीं उसके गुर्गों को टास्क पूरा करने के बाद विकास सिंह उसे पनाह देता था। NIA से पूछताछ में भले ही लॉरेंस ने पर्दाफ़ाश किया हो लेकिन उसके सामने इन्हें कोर्ट में साबित करना बड़ी चुनौती होगी।

वहीं साल 2018 से लेकर 2022 के बीच लॉरेंस ने यूपी के खुर्जा से अपने करीबी गैंगस्टर रोहित चौधरी की मदद से आर्म्स सप्लायर कुर्बान चौधरी उर्फ शहज़ाद से क़रीब 2 करोड़ रुपये में 25 हथियार खरीदे थे। जिसमें 9 MM की पिस्टल और AK 47 शामिल हैं। इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल उसने सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में किया था। लॉरेन्स बिश्नोई ने NIA के सामने ये भी कबूल किया कि भरतपुर, फरीदकोट और दूसरी जेलों में रहते हुए उसने कभी राजस्थान के कारोबारियों, कभी चंडीगढ़ के 10 क्लब मालिकों, सभी अम्बाला में मॉल के मालिक, शराब कारोबारियों तो कभी दिल्ली और पंजाब के सटोरियों से करोड़ों रुपये की उगाही की थी। जेल में इन सभी के फोन नम्बर लौंरेंस को गोल्डी बराड़, काला राणा, चंडीगढ़ के क्लब मालिको के गुरलाल बराड़ और काला जेठेडी ने मुहैया करवाये थे।

NIA के सामने लॉरेंस का क़ुबूलनामा
अतीक़, अशरफ़ मर्डर कनेक्शन
-2021 में अमेरिका से ज़िगाना पिस्तौल मंगवाई
-गोल्डी बराड़ के ज़रिए ज़िगाना पिस्तौल मंगवाई थी
-गोगी गैंग को दी थीं दोनों पिस्तौल

टारगेट नंबर 1
-लारेंस के टॉप 10 टारगेट लिस्ट में ऐक्टर सलमान ख़ान का नाम
-टारगेट की लिस्ट में पहले 1 पर है सलमान ख़ान का नाम
-हर हाल में सलमान ख़ान को मारने का प्लैन

लॉरेंस गैंग का पनाहगाह
लॉरेंस गैंग को पनाह देता है बाहुबली विकास सिंह
-UP के अयोध्या का बाहुबली विकास सिंह
-वारदात के बाद लॉरेंस के गुर्गों के छिपने का ठिकाना

मूसेवाला मर्डर का हवाला कनेक्शन
मूसेवाला की हत्या के लिए हवाला से पैसे दिए
-गोल्डी बराड़ को भिजवाए 50 लाख रुपये
-लॉरेंस ने हवाला के ज़रिए गोल्डी को पैसा दिए

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article