IPL का रोमांच फिर होने वाला है शुरू, दो दिग्गज़ टीमों के बीच पहला मुक़ाबला, देखिए पूरी लिस्ट

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेली जाएगी। 12 स्टेडियम में कुल 74 मैच खेले जायेंगे। पिछली बार की चैम्पियन गुजरात टाइटंस रही थी।

इसे जरूर पढ़ें।

IPL 2023 का रोमांच फिर से शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 31 मैच को आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला जाएगा। पहला मैच पिछली बार की चैम्पियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, फ़ाइनल मुक़ाबला भी इसी स्टेडियम में 28 मई को खेला जाएगा।

पहला मैच चेन्नई और गुजरात के बीच

धोनी और हार्दिक

चेन्नई के सभी मुकाबले की लिस्ट देखिए

चेन्नई सुपरकिंग्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला मुक़ाबला 2 अप्रैल से मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ खेलेगी।

2 अप्रैल से राजस्थान रॉयल्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुक़ाबला

सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले

श्रेयस अय्यर के कप्तानी में 1 अप्रैल से कोलकाता नाइट राइडर्स अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

राजस्थान रॉयल्स हैदराबाद से 2 अप्रैल को पहला मैच खेलेगी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स से 1 अप्रैल को दिल्ली का पहला मुकाबला।

पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 के अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ़ खेलकर करेगी।

केएल राहुल की कप्तानी में 1 अप्रैल को लखनऊ अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी।

सबसे ज़्यादा आईपीएल ट्रॉफी जितने वाली मुंबई इंडियंस अपना पहला मुक़ाबला 2 अप्रैल को खेलेगी। मुंबई इंडियंस, बेंगलौर के खिलाफ़ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

2022 आईपीएल चैम्पियन गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 31 मार्च को ही खेलेगी। हार्दिक के नेतृत्व में गुजरात पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेगी।

12 स्टेडियम में आईपीएल 2023 के मुकाबले खेले जायेंगे

59 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जायेंगे। टूर्नामेंट में कुल 10 टीम हिस्सा ले रही है, जो अपने आधे मैच घरेलू मैदान और आधे मैच बाहर खेलेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article