Lawrence Bishnoi Kalapani: NIA ने देशभर के कई बड़े गैंगस्टरों की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें कालापानी की सजा दी जा सकती है। कई गैंगस्टर को अंडमान की जेल में भेजे जाने के प्रस्ताव से वो डरे हुए हैं। क्योंकि अंडमान की जेल में जाने के मतलब है कि पूरी दुनिया से उनका संपर्क कट जाएगा और गैंगस्टर एक ऐसी कालकोठरी में कैद हो जाएंगा और जेल से चलने वाला उनका पूरा नेटवर्क धवस्त हो जाएगा।
अंडमान निकोबार की सेल्युलर जेल जिसे काला पानी की भी जेल कहा जाता है। और बताया जा रहा है कि काला पानी की जेल में भेजे जाने के प्रस्ताव से ही नंवर वन डॉन लॉरेंस बिश्नोई बहुत डरा हुआ है। अगर ये दावा सही है तो उसके डर की वजह भी वाजिब है क्योंकि काला पानी जेल का नाम सुनकर ही बड़े बड़े अपराधियों को पसीना आना शुरू हो जाता है। ना सिर्फ लॉरेंस बिश्नोई दावा है कि दूसरे गैंगस्टर भी NIA के प्रस्ताव से जेल में डर के साए में जी रहे हैं।
लोरेंस के गैंग में 700 शूटर
आखिर काला पानी जेल का नाम सुनकर बड़े बड़े गैंगस्टर क्यों थर्रा जाते हैं इसकी कहानी भी आपको बताएंगे लेकिन पहले लॉरेंस बिश्नोई के ख़ौफ़ की कहानी बताते हैं। लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Kalapani) पर 50 से ज़्यादा केस दर्ज हैं। ख़ुद NIA उसपर लगे आरोपों की जांच कर रही है। बताया जाता है कि उसके गैंग में 700 से ज्यादा शॉर्प शूटर हैं। जो शूटर कनाडा और दूसरे देशों में भी मौजूद है। उसपर जेल से फिरौती और दूसरों को डराने धमकाने का आरोप है। इसके साथ ही उसपर जेल से ही गैंग चलाने का आरोप है।
Lawrence Bishnoi Kalapani: सबसे बुरी सजा है कालापानी
मतलब कभी दूसरे के दिलों दिमाग में अपना खौफ पैदा कर चुके गैंगस्टर (Lawrence Bishnoi Kalapani) आज खुद खौफ में हैं। एक अनजाने डर से उनकी नींद उड़ चुकी है। वो डर है एक ऐसी जेल जहां जाना मतलब पूरी दुनिया से अलग हो जाना है। वहां ना कोई कैदी हमराज बन सकता है और ना ही कोई हमदर्द। वहां मिलेंगी तो सिर्फ अंधेरी कोठरिया।
भारत के इतिहास में काला पानी की सजा को सबसे बड़ी और बुरी सजा माना जाता है। अंडमान के पोर्ट ब्लेयर में बना ये जेल पूरी दुनिया से कटी हुई है। इसे ना आसानी से कोई भी पार कर सकता है और ना तोड़ सकता है। ये जेल चारों ओर से गहरे समुद्री पानी से घिरा हुआ है। जहां से सैकड़ों किलोमीटर दूर पानी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है।
Lawrence Bishnoi Kalapani: कालापानी का नाम सुनते ही कांपे गैंगस्टर
दूसरे दिलों में ख़ौफ़ पैदा करने वाले गैंगस्टर अब अंडमान की जेल का इतिहास सुनकर डरे हुए हैं। उन्हें डर है कि पता नहीं कब उनका नंबर लग जाएगा। लेकिन दावा है कि इसके पीछे भी इन गैंगस्टर की खुद के किए करतूतें हैं। क्योंकि जेल में रहते हुए इन गैंगस्टर का नेटवर्क बड़ा होता गया। और वो जेल से ही ये अपने अपराध का सम्राज्य बढ़ाते गए। अब NIA ने उनके पूरे नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी कर ली है। NIA ने कई गैंगस्टर (Lawrence Bishnoi Kalapani) को अंडमान की जेल भेजने की सिफारिश गृह मंत्रालय से की है।
इसे भी पढ़ें
Tihar Jail: जेल के अंदर बन रहे हैं घातक हथियार!, महीनों चलती है गैंगवॉर साज़िश!
Tihar Jail: तिहाड़ जेल में गिरेंगी और लाशें!, कई गैंग कभी भी कर सकते हैं हमला
बदलने वाला है दिल्ली NCR में गैंगस्टरों का समीकरण, जानी दुश्मनी भुलाकर लॉरेंस और जग्गू गैंग आए साथ!