उमेशपाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी है। यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए छापे पर छापे मार रही है। हत्याकांड के दो महीने बाद भी गुड्डू मुस्लिम पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। जिसके बाद पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रयागराज के शिवकुटी का रहने वाला गुड्डू मुस्लिम के इस वक्त देश अलग-अलग शहरों में होने का दावा किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्याकांड के बाद से लगातार ही गुड्डू मुस्लिम अपना वेष बदलकर लोगों को धोखा दे रहा है
गुड्डू मुस्लिम को लेकर दावा किया जा रहा है कि कभी वो आयुष चौधरी, कभी बबलू, कभी संदीप तो कभी सुरेन्द्र नाम से शहर दर शहर पनाह ले रहा है। जिसकी वजह से वह बेहरुपिए का वेष लिए पुलिस को चकमा दे रहा है। इस वक्त एसटीएफ की कई टीम गुड्डू मुस्लिम की तलाश में दबिश दे रही हैं।
पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर है कि उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम झांसी में कुछ दिन रहने के बाद मेरठ की तरफ गया। वहां से फिर वह दिल्ली चला गया था। जिसके बाद एसटीएफ का शिकंजा कसता देख वह अजमेर भाग गया। वहां भी जब पुलिस की दबिश बढ़ने लगी तो वह दक्षिण भारत की तरफ निकल गया। जिसके बाद वह कुछ समय कर्नाटक में टिकने के बाद ओडिशा और फिर पुरी में रहा। फिलहाल गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में होने का दावा किया जा रहा है।
उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और शूटर गुड्डू मुस्लिम गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार हुलिया भी बदल रहा है। उसके साथ ही वह पहचान और लोकेशन भी बदल रहा है। जिसकी वजह से पुलिस की मुश्किलें जरूर बढ़ गई है। इसके बाद भी पुलिस जल्द ही बमबाज गुड्डू मुस्लिम के गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।