पीएम मोदी की ही पहल थी कि एक ज़िला एक उत्पाद के ज़रिए उनके प्रोडेक्ट को नई पहचान दी गई। जो वक्त के साथ धूमिल होती जा रही थी। साथ ही उन लोगों की प्रतिभा को मन की बात कार्यक्रम के ज़रिए सबके सामने रखा। जो अपने आप में अद्भुत थी। ऐसी ही हैं विजय शांति। जिनके काम का ज़िक्र पीएम मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि “कुछ एपिसोड पहले मणिपुर की बहन विजयशांति देवी जी का भी ज़िक्र किया था। विजयशांति जी कमल के रेशों से कपड़े बनाती हैं। मन की बात में उनके इस अनोखे इको फ़्रेंडली आइडिया की बात हुई तो उनका काम और प्रसिद्ध हो गया”
मणिपुर की रहने वाली विजय शांति कमल के रेशों से कपड़े बनाती है। उनकी टीम में कम वक़्त में ही 30 लोग से ज्यादा शामिल हो गए। जो इस काम में जुटे हुए हैं और जब विजयशांति के काम का ज़िक्र पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया था। जिसके बाद उनके काम की डिमांड बढ़ गई। विजयशांति ने PM मोदी से बात करते हुए कहा कि इस साल इस काम में 100 और महिलाओं को जोड़ने की तैयारी है।
वहीं, विजयशांति ने उनकी चर्चा मन की बात में करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया। जिसकी वजह से उनके आइडिया को अब लोग पहचनाने में लगे हैं और उससे जुड़ने भी लगे हैं।