Pak-India Cricket: आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जबरदस्त फ़ॉर्म में है पाकिस्तान टीम

एशिया की सबसे बड़ी जंग के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों तैयार है। एक ओर जहां टीम इंडिया पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एशिया कप में अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तान भी टीम इंडिया को टक्कर देने के लिए तैयार है।

इसे जरूर पढ़ें।

Pak-India Cricket: हिंदुस्तान और पाकिस्तान जब आमने सामने होते हैं तो टेंशन का लेवल बढ़ जाता है। इसके साथ ही फैंस की धड़कने बढ़ जाती है। पाकिस्तान की टीम एशिया कप में जब हाईवोल्टेज ड्रामे में भारत के ख़िलाफ़ मैदान में उतरेगी तो उसके हौसले बुंलद होंगे।

पाकिस्तान की टीम इस वक़्त शानदार फ़ॉर्म में चल रही है। पहले अपने ही मैच में पाकिस्तान की टीम ने नेपाल पर धमाकेदार जीत कर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए। ऐसे में भारत के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले बाबर की सेना का कॉन्फ़िडेंस बढ़ा हुआ है।

अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हराया। नेपाल के ख़िलाफ़ शतक बनाने वाले बाबर आज़म को मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया। इस मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हराया। पाकिस्तान टीम के कैप्टन बाबर आज़म मैन ऑफ़ दी मैच बने।

पाकिस्तान (Pak-India Cricket) के पास एक से बढ़कर बल्लेबाज़ हैं, जो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। कप्तान बाबर आज़म, फ़ख़र ज़मान, और इमाम उल हक़ जैसे बल्लेबाज़ मौजूद हैं जो रोहित की सेना के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।

Pak-India Cricket: दमदार फ़ॉर्म में पाक बल्लेबाज

साल 2023 में बाबर आज़म ने वनडे फ़ॉर्मेट में 12 मैचों में 689 रन बनाए हैं। बाबर आज़म ने इस साल 57.41 की औसत से रन बनाए हैं। जबकी फ़ख़र ज़मान ने 12 वनडे मुक़ाबलों में 57.90 की दमदार औसत के साथ 593 रन बनाए हैं। इस साल फ़ख़र ज़मान ने नाबाद 180 रनों की पारी भी खेली थी। इसके अलावा इमाम उल हक ने 9 मैचों में 40.11की औसत से 361 रन जोड़े। इस साल इमाम उल हक़ का बेस्ट स्कोर 91 रन रहा है।

सिर्फ़ बल्लेबाज़ ही नहीं बल्कि गेंदबाज़ी में पाकिस्तान (Pak-India Cricket) के पास वो हथियार है जो टीम इंडिया के लिए चुनौती बन सकते हैं। पाकिस्तान के पास शाहीन अफ़रीदी, नसीम शाह और शादाब ख़ान जैसा बॉलिंग अटैक है, जो रोहित एंड कंपनी का टेस्ट लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस साल शाहीन अफ़रीदी 8 मैच में 16 विकेट ले चुके हैं। तो नसीम शाह भी 8 मैच में 16 विकेट चटका चुके हैं। जबकि इस साल खेले 7 मैच में शादाब ख़ान के नाम 11 विकेट ले चुके हैं।

कुल मिलाकर देखा जाए तो पाकिस्तान (Pak-India Cricket) की टीम बॉलिंग और बैटिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में बैलेंसड टीम है। ऐसे में भारतीय टीम को पाकिस्तानी टीम से सावधान रहना होगा।

Asia Cup: कब से हो रहा है एशिया कप?

ICC इवेंट्स के बाद एशिया कप (Pak-India Cricket) सबसे बड़ा वनडे क्रिकेट का टूर्नामेंट है। एशिया कप की शुरूआत 1984 से हुई थी। एशिया कप के अब तक 15 सीज़न हो चुके हैं। श्रीलंका एशिया कप (Asia Cup) की डिफ़ेंडिग चैंपियन है। जबकि भारत ने सबसे ज़्यादा 7 बार एशिया कप जीता है।

भारत ने एशिया कप को 7 बार जीता है, जबकि श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप पर कब्जा किया है । पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार ही एशिया कप जीता है। इस बार एशिया कप (Asia Cup) में अफ़ग़ानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, भारत, पाकिस्‍तान और श्रीलंका, नेपाल हिस्सा ले रही है। नेपाल पहली बार एशिया कप खेलने रही है।

एशिया कप (Asia Cup) को शुरू हुए क़रीब 40 साल हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक 13 फ़ॉर्मेट हो चुके हैं। इन 13 फॉर्मेट में एक एक बार भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया । बाक़ी बचे 12 सीज़न में कभी भी एशिया कप का फ़ाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़े Putin & Yevgeny Prigozhin: पुतिन और प्रीगोजिन कैसे आए साथ? मुलाकात से लेकर खासमखास बनने की फिल्मी कहानी

Pak-India Cricket: भारत और पाकिस्तान में कौन भारी?

भारत वनडे में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले 6 साल से नहीं हारा है। उसे पिछली बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में शिकस्त मिली थी। भारत ने एशिया कप (Asia Cup) 2018 में पाकिस्तान को दो बार और विश्व कप 2019 में एक बार हराया है। पिछले 10 मुकाबलों की अगर बात करें तो भारत को 7 में जीत मिली है। पाकिस्तान ने 3 मैचों को अपने नाम किया है। भारत वनडे एशिया कप में पाकिस्तान से पिछली बार 2014 में हारा था।

एशिया कप (Asia Cup) में बतौर कप्तान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है । रोहित की कप्तानी में एशिया कप में भारत ने 2 मैच खेले है। और दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मिली है । लीग मैच में भारत ने 8 विकेट के पाकिस्तान को हराया था। जबकि सुपर 4 में 9 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की थी।

Asia Cup: इस बार का क्या है फोर्मेट?

इस बार एशिया कप (Asia Cup) में 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, नेपाल और पाकिस्‍तान हैं। तो ग्रुप बी में अफ़ग़ानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और श्रीलंका हैं। दोनों ग्रुप की टीम आपस में एक-एक बार भिड़ेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप की 2 टीम सुपर 4 में जाएगी। सुपर 4 में सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। और सुपर 4 की टॉप की 2 टीमें फ़ाइनल में पहुंचेगी।

मौजूदा एशिया कप (Asia Cup) की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है। लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। भारत के मना करने के बाद एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल कराने पर फ़ैसला हुआ। पाकिस्‍तान चार मैचों की मेज़बानी लाहौर और मुल्‍तान में करेगा। जबकि श्रीलंका में 2 मैच होंगे। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्री लंका में खेलेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article