Pakistan India Match: टीम इंडिया की पेस बैटरी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दहाड़ मारने के लिए तैयार है। पहले ही मैच में टीम इंडिया के पेसर्स पाकिस्तान बल्लेबाज़ों पर काल बनकर टूटेंगे। जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ों में कॉन्फ़िडेंस आया गया है। ऐसे में रोहित की सेना पाकिस्तान को रन भूमि में धूल चटाने के लिए तैयार है।
Pakistan India Match: भारतीय पेसर्स का दम
साल 2023 में वनडे फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ों की बात करें तो मोहम्मद सिराज 23 विकेट, शार्दुल ठाकुर 1 विकेट ले चुके हैं।
मोहम्मद सिराज के नाम इस इस साल 23 विकेट दर्ज है
तो वहीं मोहम्मद शमी के ख़ाते में 10 विकेट है
जबकि हार्दिक पंड्या इस साल 10 विकेट हासिल कर चुके हैं
शार्दुल ठाकुर इस साल 14 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं
टीम इंडिया के पास सिर्फ़ पेस बैटरी ही नहीं बल्कि स्पिन में भी काफ़ी वैरिएशन है। जिसे ढाल बनाकर टीम इंडिया की स्पिन कंपनी बाबर आज़म की सेना को अपनी फ़िरकी के फंदे में फंसा सकती है।
Pakistan India Match: भारतीय स्पिनर्स का दम
साल 2023 में वनडे फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया के स्पिनर्स की बात करें तो इस साल कुलदीप यादव 22 विकेट ले चुके हैं।
रविंद्र जडेजा के नाम 6 मैच में 5 विकेट हैं
जबकि कुलदीप यादव के नाम 11 मैच में 22 विकेट हैं
तो वहीं अक्षर पटेल ने 6 मैचों में 3 विकेट चटकाए
कुल मिलाकर देखा जाए तो टीम इंडिया की बॉलिंग बेहद मज़बूत है। चाहे पेसर्स हो या स्पिन रोहित की सेना दोनों ओर से पाकिस्तान के किले में सेंध लगाने के लिए तैयार है।
Asia Cup: कब से हो रहा है एशिया कप?
ICC इवेंट्स के बाद एशिया कप सबसे बड़ा वनडे क्रिकेट का टूर्नामेंट है। एशिया कप की शुरूआत 1984 से हुई थी। एशिया कप के अब तक 15 सीज़न हो चुके हैं। श्रीलंका एशिया कप (Asia Cup) की डिफ़ेंडिग चैंपियन है। जबकि भारत ने सबसे ज़्यादा 7 बार एशिया कप जीता है।
भारत ने एशिया कप को 7 बार जीता है, जबकि श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप पर कब्जा किया है । पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार ही एशिया कप जीता है। इस बार एशिया कप (Asia Cup) में अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका, नेपाल हिस्सा ले रही है। नेपाल पहली बार एशिया कप खेलने रही है।
एशिया कप (Asia Cup) को शुरू हुए क़रीब 40 साल हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक 13 फ़ॉर्मेट हो चुके हैं। इन 13 फॉर्मेट में एक एक बार भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया । बाक़ी बचे 12 सीज़न में कभी भी एशिया कप का फ़ाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़े Putin & Yevgeny Prigozhin: पुतिन और प्रीगोजिन कैसे आए साथ? मुलाकात से लेकर खासमखास बनने की फिल्मी कहानी
भारत और पाकिस्तान में कौन भारी?
भारत वनडे में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले 6 साल से नहीं हारा है। उसे पिछली बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में शिकस्त मिली थी। भारत ने एशिया कप (Asia Cup) 2018 में पाकिस्तान को दो बार और विश्व कप 2019 में एक बार हराया है। पिछले 10 मुकाबलों की अगर बात करें तो भारत को 7 में जीत मिली है। पाकिस्तान ने 3 मैचों को अपने नाम किया है। भारत वनडे एशिया कप में पाकिस्तान से पिछली बार 2014 में हारा था।
एशिया कप (Asia Cup) में बतौर कप्तान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है । रोहित की कप्तानी में एशिया कप में भारत ने 2 मैच खेले है। और दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मिली है । लीग मैच में भारत ने 8 विकेट के पाकिस्तान को हराया था। जबकि सुपर 4 में 9 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की थी।
Asia Cup: इस बार का क्या है फोर्मेट?
इस बार एशिया कप (Asia Cup) में 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, नेपाल और पाकिस्तान हैं। तो ग्रुप बी में अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका हैं। दोनों ग्रुप की टीम आपस में एक-एक बार भिड़ेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप की 2 टीम सुपर 4 में जाएगी। सुपर 4 में सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। और सुपर 4 की टॉप की 2 टीमें फ़ाइनल में पहुंचेगी।
मौजूदा एशिया कप (Asia Cup) की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है। लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। भारत के मना करने के बाद एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल कराने पर फ़ैसला हुआ। पाकिस्तान चार मैचों की मेज़बानी लाहौर और मुल्तान में करेगा। जबकि श्रीलंका में 2 मैच होंगे। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्री लंका में खेलेगी।