Delhi Liquor Case: दिल्ली के शराब घोटाले का ‘K’ फैक्टर, पूर्व CM की बेटी… केजरीवाल… 100 करोड़ ब्लैक मनी!

इसे जरूर पढ़ें।

Delhi Liquor Case: शराब घोटाले का ‘K’ फैक्टर ढूढने में ED को महीनों लग गए। के. कविता और अरविंद केजरीवाल की मिलीभगत की कड़ियों को जोड़ने में ED की मेहनत कैसे रंग लाई और कैसे के. कविता की गिरफ्तारी के एक हफ्ते के भीतर ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार कर लिए गए? इस रिपोर्ट में पढ़िए

के कविता और केजरीवाल कनेक्शन

सबसे पहले 15 मार्च को हैदराबाद से पूर्व सीएम और BRS प्रमुख के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता गिरफ़्तार हुई। इसके ठीक एक हफ्ते बाद दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पूरे देश की सियासत में बवाल मच गया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में प्रदर्शन किया। लेकिन आइए आपको शराब घोटाले का K फैक्टर बताते हैं।

शराब घोटाले का ये ‘K’ फैक्टर, जिसकी दो कड़ियों को मिलाने में ED को महीनों का वक्त लगा। पहली कड़ी, के. कविता और दूसरी कड़ी अरविंद केजरीवाल…. एक हफ़्ते के भीतर के कविता और अरविंद केजरीवाल, दोनों को ED ने गिरफ़्तार कर लिया। अगर के. कविता गिरफ्तार नहीं हुई होतीं तो शायद अरविंद केजरीवाल भी गिरफ्तार नहीं होते, इसलिए केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले के. कविता की गिरफ्तारी ED ने किस आधार पर की, ये समझना ज़रूरी है।

Delhi Liquor Case: कैसे आया केजरीवाल का नाम?

दरअसल, जून 2021 में हैदराबाद के आईटीसी कोहिनूर में एक बैठक हुई थी। इस मीटिंग में विजय नायर ने कुछ फंडों पर चर्चा की थी, जिन्हें हैदराबाद से दिल्ली ट्रांसफर किया जाना था। उन्होंने फंड ट्रांसफर की जिम्मेदारी दिनेश को सौंपी। दिनेश ने दिल्ली भेजे जाने वाले फंड के लिए के. कविता के एक अन्य सहयोगी अभिषेक बोइनपल्ली से मिले। अभिषेक बोइनपल्ली की गिरफ्तारी के बाद ED के हाथ मगुंटा राघव रेड्डी और शरत चंद्र रेड्डी की गिरहबान तक पहुंचे। हालांकि दबिश बढ़ने के बाद दोनों आरोपी सरकारी गवाह बन गए। पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपी ने वो दो नाम लिए जिनकी ED को बेसब्री से तलाश थी, वो नाम थे के. कविता और अरविंद केजरीवाल के।

इसे भी पढ़े: Lok Sabha Election: लोक सभा का दंगल, कौन दौड़ रहा और कौन पिछड़ा? मोदी-राहुल की इनसाइड स्टोरी

हैदराबाद से दिल्ली भेजे गए 100 करोड़ ब्लैक मनी के मामले में ED की पूछताछ में आरोपी मगुंटा श्रीनिवासुलू ने ऐसे खुलासे किए, जिससे ED के लिए केजरीवाल की गिरफ्तारी आसान हो गई।

Delhi Liquor Case: 100 करोड़ की ‘किकबैक’ का सच!

  • मगुंटा श्रीनिवासुलू के बयान के बाद घोटाले में केजरीवाल का नाम आया।
  • मगुंटा ने ED को बताया कि 2021 में उसने दिल्ली में शराब कारोबार के निजीकरण का विज्ञापन देखा
  • जिसके बाद 16 मार्च 2021 को उसने दिल्ली आकर सीएम केजरीवाल से मुलाक़ात की
  • मुलाक़ात में केजरीवाल ने तेलंगाना के तत्कालीन CM की बेटी का ज़िक्ऱ किया
  • और बताया कि शराब कारोबार पर के. कविता ने उन्हें अप्रोच किया है
  • केजरीवाल ने बताया कि कविता ने 100 करोड़ AAP को देने का ऑफ़र दिया है
  • केजरीवाल ने मगुंटा को कविता से बात करने के लिए कहा
  • इसके बाद मगुंटा के पिता और के. कविता के बीच एग्रीमेंट हुआ
  • जिसके तहत मगुंटा के बेटे ने 25 करोड़ कैश साउथ की लॉबी को दिए

अब ED, के. कविता और अरविंद केजरीवाल को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है, लेकिन उससे पहले के. कविथा से रिमांड के दौरान मिली लीड पर ED ने सवालों की लिस्ट तैयार की है जिसके जवाब वो केजरीवाल से मांग रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article