IPL 2023 के फाइनल मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हरा दिया। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक़, चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। IPL 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। चाहे बल्लेबाजी की बात हो या गेंदबाजी की, भारतीय खिलाड़ी छाए रहे। इनमें सबसे ज्यादा गुजरात के शुभमन गिल का नाम छाया रहा। भले ही गुजरात टाइटन्स फाइनल में हारकर IPL 2023 की ट्राफी जीतने से चुक गई हो। लेकिन उसके बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला लगातार रन उगलते रहा।
गिल ने 17 पारी में 890 रन बनाए। जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इसके साथ ही शुभमन गिल को ऑरेंज कैप और मोस्ट वैलुएबल प्लेयर का खिताब भी मिला। गिल ने इस बार के IPL में गिल ने तीन शतक और 4 अर्धशतक बनाए। इस साल सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी शुभनम गिल ही रहे। फाइनल मैच में भी उन्होंने ताबड़तोड़ 39 रन बनाए।
वहीं गुजरात के ही मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप अपने नाम की। उन्होंने 17 मैच में 28 विकेट लिए। उसके बाद गुजरात के ही मोहित शर्मा और राशिद खान ने 27-27 विकेट लिए। उसके बाद मुंबई के पीयूष चावला ने 25 विकेट लिए। हालांकि, फाइनल मैच में मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और राशिद खान बुरी तरह से पीटे।
उधर, राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल को इमर्जिंग प्लेयर चुना गया। उन्होंने 14 मैच में 164 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए। IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर में वो पांचवे स्थान पर रहे। इसके साथ ही कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी IPL 2023 में चमके। जिन्हें भविष्य का स्टार प्लेयर बताया जा रहा। इनमें कोलकाता टीम के नीतीश राणा, रिंकू सिंह, चैन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं।
जानिए किसे कौन सा अवॉर्ड मिला
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट- शुभमन गिल
17 इनिंग- 890 रन
प्लेयर ऑफ द मैच- DEVON CONWAY
ऑरेंज कैप- शुभमन गिल
17 इनिंग- 890 रन
पर्पल कैप- मोहम्मद शमी
17 मैच में 28 विकेट
मोस्ट वैलुएबल प्लेयर- शुभमन गिल
इमर्जिंग प्लेयर- यशस्वी जयसवाल
14 मैच में 164 के स्ट्राइक रेट से 625 रन
फेयर प्ले- दिल्ली कैपिट्लस