IPL 2023: हारा हुआ मैच कैसे जीत गई चैन्नई?, दो बॉल पहले ही बाउंड्री के पास उछल रहे थे पांड्या

इसे जरूर पढ़ें।

IPL 2023 के फाइनल मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हरा दिया। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक़, चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुक़ाबले में बारिश की वजह से रुकावट आई। जिसके बाद ओवर कम कर दिए गए। चेन्नई को 15 ओवर ने 171 रन का टारगेट दिया गया। जिसे पूरा कर चेन्नई ने 5वीं बार ख़िताब अपने नाम कर लिया।

फाइनल में तीसरा सबसे अधिक स्कोर

IPL 2023 के फाइनल मुक़ाबले में महेंद्र सिंह धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत हासिल की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुक़ाबले में सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हरा दिया। और IPL 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। गुजरात टाइटन्स ने पहले बेटिंग करते हुए 214 बनाए थे। लेकिन चेन्नई की टीम जैसे ही मैदान पर आई बारिश होने लगी और मैच रोकना पड़ गया। जिसके बाद रात 12 बजकर 10 मिनट पर जब मैच फिर शुरू हुआ तो ओवर कम कर दिए गए। और अब चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन बनाने का टारगेट मिला। जिसके जवाब में चेन्नई ने अपने 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।

जडेजा रहे जीत के हीरो

हालांकि, इस मैच के हीरो रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने आख़िरी दो गेद में पहले छक्का और फिर चौका मारकर मैच जीता दिया। धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार ये ख़िताब अपने नाम किया है।

अगले सीजन में भी खेलेंगे धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने अगले सीजन में खेलने का भी ऐलान कर दिया। मैच के बाद बात करते हुए धोनी ने कहा कि रिटायरमेंट का ऐलान करने के लिए ये सबसे अच्छा समय है। लेकिन आने वाले 9 महीनों में वो और मेहनत करेंगे और अगले सीजन में फिर खेलेंगे। ये उनकी तरफ़ से उनके फैंस के लिए एक तोहफा है।

छाए रहे शुभमन गिल

इस बार के IPL में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। चाहे बल्लेबाजी की बात हो या गेंदबाजी की, भारतीय खिलाड़ी छाए रहे। इनमें सबसे ज्यादा गुजरात के शुभमन गिल का नाम छाया रहा। भले ही गुजरात टाइटन्स फाइनल में हारकर IPL 2023 की ट्राफी जीतने से चुक गई हो। लेकिन उसके बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला लगातार रन उगलते रहा।

गिल ने 17 पारी में 890 रन बनाए। जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इसके साथ ही शुभमन गिल को ऑरेंज कैप और मोस्ट वैलुएबल प्लेयर का खिताब भी मिला। वहीं गुजरात के ही मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप अपने नाम की। उन्होंने 17 मैच में 28 विकेट लिए। तो राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल को इमर्जिंग प्लेयर चुना गया। उन्होंने 14 मैच में 164 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए। इसके साथ ही कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी IPL 2023 में चमके। जिन्हें भविष्य का स्टार प्लेयर बताया जा रहा।

यशस्वी जयसवाल
यशस्वी जयसवाल

जानिए किसे कौन सा अवॉर्ड मिला

प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट- शुभमन गिल
17 इनिंग- 890 रन
प्लेयर ऑफ द मैच- DEVON CONWAY
ऑरेंज कैप- शुभमन गिल
17 इनिंग- 890 रन
पर्पल कैप- मोहम्मद शमी
17 मैच में 28 विकेट
मोस्ट वैलुएबल प्लेयर- शुभमन गिल
इमर्जिंग प्लेयर- यशस्वी जयसवाल
14 मैच में 164 के स्ट्राइक रेट से 625 रन
फेयर प्ले- दिल्ली कैपिट्लस

फैंस ने जमकर मचाया धमाल

चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवी बार IPL ट्राफी जीतने पर CSK फैंस झूमते नजर आए। उनक चेहरे पर अपनी टीम की जीत की खुशी साफ साफ दिखी। जिसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर CSK फैंस नाचते गाते दिखे। इस दौरान वो धोनी धोनी चिल्लाते दिखे। चैन्नई की जीत के बाद उनके समर्थक एक बार फिर से धोनी की और जडेजा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते दिखे।

जय शाह ने दी बधाई

इससे पहले चैन्नई की जीत के बाद कप्तान धोनी ने जडेजा को गोद में उठा लिया, ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं, BCCI के सचिव जय शाह ने जीत के लिए चैन्नई सुपरकिंग्स और कप्तान धोनी को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने गुजारत टाइटन्स को उपविजेता, शुभमन गिल को ऑरेंज कप और मोहम्मद शमी को पर्पल कैप के लिए बधाई दी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article