Jammu Kashmir: धारा 370 के बाद कश्मीर पर सबसे बड़ा फैसला, सेना हटाएगी सरकार!

इसे जरूर पढ़ें।

Jammu Kashmir: अब तक पीएम मोदी के नए कश्मीर की तस्वीर दुनिया ने देखी है। लेकिन कश्मीर के लिए तो पीएम मोदी का बहुत बड़ा प्लैन है। 5 साल पहले अनुच्झे 370 इतिहास बना, इसके बाद कश्मीर बदलता गया। लेकिन मोदी सरकार इतने पर ही रुकने वाली नहीं है। अब कश्मरी के लिए मोदी सरकार एक और फैसला लेने वाली है जो अब तक किसी सरकार में सोचने की हिम्मत भी नहीं थी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर पर बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर से सेना को हटाकर पुलिस को क़ानून व्यवस्था देने का प्लैन है। बीजेपी ने अमित शाह के इंटरव्यू का एक विडियो जारी किया है जिसमें अमित शाह ने Pok को भारत का अभिन्न हिस्सा बताया। अमित शाह ने कहा कि कश्मीर को पीएम मोदी ही बचाएंगे। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के पास कश्मीर के विकास का विज़न है।

Jammu Kashmir:PM का ‘कश्मीर प्लैन’

एक इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर पर केंद्र के प्लैन को उजागर कर दिया। कश्मीर के विकास से लेकर कश्मीरी की परेशानी तक हर प्वाइंट पर अमित शाह ने सरकार के विजन को सबके सामने रखा। अनुच्छेद 370 हटने के बाद बदली कश्मीर की तस्वीर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि कश्मीर की विकास में सबसे बड़ी बाधा हटाया को गया। उसके के बाद नए भारत का नया कश्मीर और कश्मीरी आज़ादी महसूस कर रहे हैं। इसी का असर है कि कश्मीर में पर्यटन बढ़ा है।

इसे भी पढ़े: Bengal Lok Sabha: पहले प्यार अब ‘वॉर’, पति-पत्नी के बीच दिलचस्प मुकाबला, BJP से पति सांसद

370 हटने से टूटी आतंकवाद की कमर!

अमित शाह ने कहा कि “अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति आई है। टूरिज्म बढ़ा है, विकास लोगों के घर तक पहुंचा है। इसके साथ ही आतंकवाद खत्म हो गया है, पत्थरबाजी जीरो हो गई है। 30 साल के बाद मुहर्रम का जुलूस निकला है। आज जम्मू-कश्मीर की जनता इस चीज को महसूस कर रही है।”

गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर पर केंद्र के प्लैन बताया। उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब जम्मू कश्मीर में चुनी हुई सरकार का शासन होगा। सुप्रीम कोर्ट की तय सीमा के मुताबिक कश्मीर में विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले होने जा रहे हैं, इसे लेकर सुरक्षा के लिहाज से तमाम तैयारियां दुरुस्त कर ली गईं हैं। अमित शाह ने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक 30 सितंबर से पहले कश्मीर में चुनाव कराए जाएंगे।”

केंद्र का ‘कश्मीर प्लैन’

  • सेना हटाने की योजना
  • कई चरण में सेना की वापसी
  • आतंकवाद पर लगाम
  • POK भारत का अभिन्न हिस्सा
  • पुलिस सुरक्षा व्यवस्था देखेगी

अमित शाह के निशाने पर परिवारवाद!

गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर को अलगाववाद के रास्ते पर धकेलने वालों पर बड़ा प्रहार किया। जिनकी भूल से कश्मीर का मामला यूएन तक पहुंचा और उन नेताओं पर भी निशान साधा। जिन्होंने परिवारवाद के लिए कश्मीर में लोकतंत्र को कभी पनपने नहीं दिया। अपने इंटरव्यू में अमित शाह ने कश्मीर के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ी परेशानी अबतक कश्मीर में सरकार चलाने वाले तीनों परिवारों को बताया। अमित शाह ने दावा किया कांग्रेस NC और पीडीपी ने कश्मीर में लोकतंत्र को दबाने का काम किया।

अमित शाह ने कहा कि ” कांग्रेस, NC और PDP, इन तीनों परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत को रोका है। आजादी के बाद आज तक यहां पंचायत के चुनाव नहीं हुए थे। आज 30 हजार से ज्यादा जनता के प्रतिनिधि पंचायती चुनाव में हिस्सा ले चुके हैं। ये बहुत बड़ी सफलता है।”

Jammu Kashmir:कश्मीर से सेना हटाई जाएगी!

कश्मीर के विकास को लेकर सरकार के क्लियर वीजन और 370 हटने का ही नतीजा है कि दशकों बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का ज़िम्मा स्थानीय पुलिस को देने की तैयारी है। जम्मू कश्मीर की पुलिस पहली बार इतनी मजबूत हुई है कि अब वो क़ानून व्यवस्था लागू कराने के लिए फ्रंट से लीड कर रही है।

अमित शाह ने कहा कि “जल्द ही जम्मू-कश्मीर की पुलिस कानून-व्यवस्था संभालेगी और धीरे-धीरे सेनाएं हटा ली जाएंगी। हमने सात साल के लिए एक खाका बनाया है और हम जम्मू-कश्मीर की पुलिस को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं। अधिकांश हिंसक घटनाओं को पुलिस द्वारा नियंत्रित किया जाता है क्योंकि वे सबसे आगे हैं, और केंद्रीय बल उनका समर्थन करते हैं।”

AFSPA को हटाने पर विचार!

ये कश्मीर के मजबूत पुलिसिया तंत्र को दिखाता है कि 7 साल में पहली बार केंद्र सरकार अफस्पा यानि आर्म्ड फॉर्स स्पेशल पावर एक्ट को हटाने पर विचार कर रही है। अपने इंटरव्यू में अमित शाह ने इसे लेकर संकेत दिए।
अफस्पा हटाने पर अमित शाह ने कहा कि “हम इसपर जरूर विचार करेंगे।”

Jammu Kashmir:POK पर अमित शाह की दो टूक

POK पर एक बार फिर अमित शाह ने दो टूक जवाब दिया। POK पर नापाक मंसूबे पाले बैठे पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, साथ ही POK में बसे मुसलमानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया।
अमित शाह ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है। ये हकीकत है। वहां के मुसलमान भाई भी हमारे हैं और भूमि भी हमारी है।”

कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी

अमित शाह ने दावा किया है कि 2010 में जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी के 2564 घटनाएं हुई थीं, जो अब जीरो हो गई है। 2004 से 2014 तक आतंकवाद की 7217 घटनाएं हुई थीं। अब इसमें 70 प्रतिशत की कमी आई है। अमित शाह ने दावा किया कि मोदी सरकार ने 12 आतंकी संगठनों को बैन किया है, जिनके तार आतंकवाद से जुड़े थे। में टेरर फंडिंग से जुड़े 22 केस दर्ज किए 150 करोड़ की संपत्ति भी सीज की। अमित शाह ने कहा कि कश्मीर और कश्मीरी युवा सरकार के प्राथमिक एजेंडे में शामिल हैं और अब सरकार यहां उन योजनाओं को लाने के लिए तैयारी कर चुकी है, जिनसे कश्मीर अभी तक अछूता रहा।

Jammu Kashmir:विपक्ष का सरकार पर हमला

अमित शाह ने अपने इंटरव्यू में कश्मीर और कश्मीरी के विकास की तस्वीर तो रखी ही साथ ही POK पर पाकिस्तान को जवाब भी दे दिया। हालांकि, नेशनल कॉन्फ्रैंस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चुनाव को देखते हुए कश्मीर से धोखा कर रही है। उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि “​​AFSPA हटाने की बात है तो मेरा सुझाव है कि वे आज से ही शुरुआत कर दें। जब वे कहते हैं कि सब कुछ सामान्य है, आतंकवाद खत्म हो गया है और कश्मीर में सब कुछ अच्छा है, तो वे किसका इंतज़ार कर रहे हैं। उन्हें इसे पहले ही हटा देना चाहिए था। मैं 2011 से इसका इंतजार कर रहा हूं लेकिन, मुझे डर है कि जिस तरह 6वीं अनुसूची को लेकर लद्दाख के साथ धोखा हुआ, उसी तरह चुनाव को देखते हुए AFSPA को लेकर कश्मीरी लोगों के साथ धोखा हो रहा है”

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article