अतीक़ अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर माफ़िया अपराधी का टैग लग गया। यूपी पुलिस ने उसको माफ़िया अपराधी घोषित कर दिया है। लेडी डॉन शाइस्ता अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। जबकि उसके पति अतीक़ की हत्या और बेटे असद का एनकाउंटर हो चुका है। मगर इतना सब होने के बाद भी वो सामने नहीं आई। पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार शाइस्ता पर शिकंजा कस रही है। उसे पकड़ने के लिए छापे मार रही है, लेकिन वो अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी।
यूपी की प्रयागराज पुलिस की FIR के आधार पर जांच अधिकारी ने जो तथ्य पेश किए उनमें अतीक़ की पत्नी शाइस्ता परवीन को माफ़िया अपराधी लिखा गया है। जिसमें ये साफ़ साफ़ लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन माफ़िया अपराधी है। पुलिस ने उसके लिए ऐसा क्यों लिखा उसमें इसका भी ज़िक्र किया गया है। FIR प्रयागराज के धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने 2 मई को अपने ही थाने में दर्ज करवाई थी।
फरारी के दौरान शाइस्ता अपने बेटे असद के दोस्त आतिन ज़फ़र के घर रुकी थी। वहां छापेमारी के बाद पुलिस ने ये FIR दर्ज की थी। असल में शाइस्ता अतीक़ अहमद की हत्या के बाद उसके जनाजे में शामिल होने के लिए 16 अप्रैल को आतिन के घर पर रुकी थी। इस हत्याकांड के दौरान आतिन ने असद के मोबाइल का इस्तेमाल लखनऊ में किया था। ताकि असद की लोकेशन लखनऊ में मिले और पुलिस को गुमराह किया जा सके। ऐसे में पुलिस के रडार पर वो पहले से था। फिर 2 मई को आतिन की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने अपनी तरफ़ से उसके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की थी।
पुलिस ने अपनी इस FIR में अतीक़ की बीवी शाइस्ता परवीन को सिर्फ़ माफ़िया अपराधी नहीं लिखा है। बल्कि इसका भी ज़िक्र किया है कि वो अपने साथ शूटर रखती है। लेडी डॉन की पहचान रखने वाली शाइस्ता न केवल माफ़िया सरगना है, बल्कि उसे अपने साथ शूटर रखने का भी शौक है। उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद आरोपी और पांच लाख रुपए के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है। ये भी आरोप है कि शाइस्ता और उसके शूटरों को आतिन ज़फर ने पनाह दी थी। इस FIR के बाद पुलिस अब जल्द ही शाइस्ता परवीन का नाम माफ़िया सरगनाओं की लिस्ट में डालने की तैयारी में है।