Atiq Ahmad: विदेशों में भी फैला है अतीक का साम्राज्य, जांच टीम ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

इसे जरूर पढ़ें।

अतीक़ की हत्या के बाद उसकी नामी और बेनामी संपत्तियों का लेखा जोखा एजेंसियां तैयार कर रही हैं। दावा है कि अतीक़ की संपत्ति तीन हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की है। सबसे बड़ी बात तो कुछ संपत्तियां तो उसके परिवार के नाम हैं। उस पर उनके लोगों का क़ब्ज़ा भी है। लेकिन ज़्यादातर संपत्तियां दूसरों के नाम हैं। उन पर कब्जा, पहचान, हिसाब सब दूसरों के पास है।

अतीक़ हत्याकांड की जांच कर रही टीम को कोर्ट में उससे और उसके परिवार, IS-227 गैंग मेंबरों की नामी और बेनामी संपत्तियों से जुड़ी रिपोर्ट दाख़िल करनी है। इसके लिए यूपी सरकार की तरफ़ एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है। अब तक हुई पूछताछ, छापेमारी, घर, दफ़्तर और अतीक़ के रिश्तेदारों के यहां से मिले दस्तावेज़ यही बताते हैं, कि अतीक़ के काले साम्राज्य की कहानी तीन हज़ार करोड़ से ऊपर है।

अतीक और अशरफ
अतीक और अशरफ

सूत्रों के मुताबिक अतीक़ अहमद की 3 हज़ार करोड़ की संपत्तियों में से 70 फ़ीसदी संपत्ती परिवार से बाहर के लोगों के नाम पर हैं इनमें ज़मीन और मकान की रजिस्ट्रियां शामिल हैं। करोड़ों की संपत्ति अतीक़ गैंग के सदस्यों, नौकरों और उसके रिश्तेदारों के नाम पर है। दावा तो यहां तक है कि अतीक़ के काले कारोबार में कई सफ़ेदपोश भी शामिल हैं। इस काले साम्राज्य में कई नेता, डॉक्टर, वकील, होटेल कारोबारी और ठेकेदार हिस्सेदार हैं। उत्तर प्रदेश के हर ज़िले में अतीक़ की संपत्ति और बिजनेस पार्टनर हैं।

अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता
अतीक और उसकी पत्नी शाइस्ता

दावा है कि अतीक़ अहमद का काला साम्राज्य विदेश तक फ़ैला है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को दुबई में फ़्लैट के साथ ही सफ़ेदपोश के साथ कारोबार में पैसा लगाने की जानकारी भी मिली है। जांच एजेंसी इसके दस्तावेज़ भी जुटाने में लगी हैं कि अतीक़ की काली कमाई दुबई में कहां और किस किस देश में कहां लगाई गई है

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article