Shaista Parveen: अतीक की ‘लेडी ब्रिगेड’ में कौन? शाइस्ता को डॉन बनाना चाहती है ‘लेडी ब्रिगेड’!

Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। यूपी पुलिस और STF की टीम गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

इसे जरूर पढ़ें।

उमेश पाल की हत्या के बाद से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। यूपी पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि आख़िरी शाइस्ता परवीन कहाँ छुपी है। हर कोई ये समझ रहा था कि अतीक की हत्या के बाद शाइस्ता सामने आ जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं । सूत्र बताते है कि UP STF को शाइस्ता के बारे में अहम सुराग़ मिले है। माना जा रहा है कि वो प्रयागराज या फिर कौशांबी बॉर्डर पर कई छिपी हुई है। पुलिस पिछले कई दिनों से इन दोनों ही जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस दौरान कुछ लोगों से पूछताछ की गई तो कई लोगों को हिरासत में लिया गया। लेकिन शाइस्ता अब तक पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रही है।

शाइस्ता की पहली मददगार आयशा नूरी
जब भी पुलिस शाइस्ता परवीन के करीब़ पहुंची, वहाँ मौजूद लेडी गैंग ने पुलिस के रास्ते को रोका दिया। बुर्का पहनी ये लेडी गैंग शाइस्ता के लिए राहें आसाना कर रही है । और उसे छुपाने में मदद कर रही है। इस कड़ी में सबसे पहला नाम अतीक की बहन आयशा नूरी का है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की बहन आयशा नूरी खुद फरार है। आयशा ने सरेंडर के लिए कोर्ट में याचिका डाली गई है। पुलिस आयशा को खोजने की भी पूरी कोशिश कर चुकी है, लेकिन उसके कोई सुराग नहीं मिल रहे। माना जा रहा है कि दोनों ननद-भाभी एक साथ एक ही ठिकाने पर छुपी हुई हैं। कोर्ट में सरेंडर की याचिका डालना उनके प्लान का एक हिस्सा है। आयशा नूरी शुरू से ही हर काम में अतीक के साथ रही है और उसने माफिया के खेल को बखूबी समझा है ऐसे में उसका शाइस्ता के साथ होना शाइस्ता के लिए बेहद फायदेमंद है।

असद, शाइस्ता और अतीक
असद, शाइस्ता और अतीक

शाइस्ता की दूसरी मददगार ज़ैनब फ़ातिमा
शाइस्ता की दूसरी मददगार अतीक के छोटे भाई अशरफ की पत्नी ज़ैनब फ़ातिमा हैं। जैनब और शाइस्ता के बीच शुरू से ही अच्छे रिश्ते रहे थे। ज़ैनब फ़ातिमा फिलहाल फरार है और ख़बरों के मुताबिक वो लगातार शाइस्ता की मदद कर रही है। कुछ दिन पहले ज़ैनब के मायके यानी अशरफ की ससुराल में छापेमारी की गई थी। पुलिस को खबर मिली थी कि शाइस्ता की देवरानी ज़ैनब ने उसे अपने मायके में छुपा दिया है। और साथ ही ननद आयशा नूरी भी वहीं है। हालांकि पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी, लेकिन ये साफ था कि देवरानी-जेठानी एक दूसरे से संपर्क में हैं।

शाइस्ता की तीसरी मददगार उंजिला नूरी
इन दोनों के अलावा तीसरा नाम आयशा नूरी की बेटी उंजिला नूरी का है। शाइस्ता अपनी भांजी उंजिला नूरी को काफी पसंद करती है। यहां तक की ये भी खबरें थीं शाइस्ता उंजिला नूरी को अपनी बहू बनाने वाली थी। असद और उंजिला का रिश्ता पक्का हो चुका था। असद के एनकाउंटर के बाद ये रिश्ता तो नहीं हो पाया, लेकिन उंजिला हर कीमत पर अपनी मामी और अपनी मां की मदद करने के लिए तैयार है।

अतीक गैंग के बचे हुए लोग शाइस्ता को गैंग की कमान सौंपना चाहते हैं। शाइस्ता भी अतीक की अवैध प्रॉपर्टी को अपने नाम करवाने की जुगत में लगी है। एक तरफ वो पुलिस से फरार है तो दूसरी तरफ शाइस्ता खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article