Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, सूरज पंचोली बरी

CBI की स्पेशल कोर्ट ने जिया खान सुसाइड मामले में 10 साल बाद फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आरोपी सूरज पंचोली को इस मामले में बरी कर दिया है।

इसे जरूर पढ़ें।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने 3 जून 2013 को सुसाइड कर लिया था। इस दौरान उनके रूम से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। अब क़रीब 10 साल बाद इसी मामले पर CBI की स्पेशल कोर्ट फैसला सुनाया। इस मामले में दिवंगत जिया खान के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को कोर्ट ने बरी कर दिया। चार्जशीट में CBI ने सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया है।

सूरज पंचोली, आदित्य पंचोली के बेचे हैं, जिनपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
सूरज पंचोली, आदित्य पंचोली के बेचे हैं, जिनपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

आइए आपको बताते हैं कि सुसाइड नोट में जिया खान ने क्या क्या आरोप लगाए थे।

  • सूरज पंचोली पर टॉर्चर करने का आरोप
    सुसाइड नोट में जिया खान ने लिखा था कि “मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे यह कैसे कहूं लेकिन मैं अब भी कह सकती हूं क्योंकि मेरे पास खोने के लिए अब कुछ नहीं बचा है। मैं सबकुछ पहले ही खो चुकी हूं। आप इस लेटर को पढ़ रहे हैं तो अब जा चुकी होऊंगी या जाने वाली हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं। मैं आपसे प्यार करके खुद को खो बैठी, इसके बाद भी तुमने मुझे रोज सताया। अब मैं जागना नहीं चाहती, एक सब मैं तुममे सबकुछ देखती थी, लेकिन तुमने वो सभी सपने चकनाचूर कर दिए”

-रेप करने का आरोप लगाया
“ना जाने किस्मत ने हमें क्यों मिलाया। इतना दर्द, गाली गलौज, टॉर्चर और रेप मैं झेलती रही, जबकी ये सब में डिजर्व नहीं करती थी। इसलिए अब मैं अपने 10 साल के करियर के बाद खुद के सपने को अलविदा कर रही हूं।”

-अबॉर्शन का जिक्र
“मैंने हमारे बच्चे को अबॉर्ट करा लिया। मैंने अपने बच्चे को खो दिया। तुम वैलेंटाइन डे पर भी मुझसे दूर रहे। तुमने मुझसे एक साल के अंदर सगाई का भी वादा किया था।”

जिया ने बड़ी फिल्मों में किया था काम

निशब्द (NIshabd)
जिया खान ने अपने करियर की शुरूआत अमिताभ बच्चन के अपोजिट रोल से किया था। 2007 में आई निशब्द फिल्म के साथ जिया खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ जिया खान के कई रोमांटिक सीन थे, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया था। वैसे ये फिल्म को कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस कर जिया खान रातोंरात फेमस हो गई। इस फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा थे।

गजनी (Ghajini)
जिया खान ने बॉलीवड के परफेक्टनिश माने जाने वाले आमिर खान के साथ भी फिल्म की थी। जिया और आमिर खान ने एक साथ गजनी मूवी की थी। अपने अभिनय के दम पर जिया खान ने अपना लोहा मनवाया था, उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा भी था।

हाउसफुल (Housefull)
जिया खान ने अपनी आखिरी फिल्म हाउसफुल की थी। इस फिल्म में जिया खान ने अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स के साथ काम किया था। इस फिल्म में भी जिया खान के अंदाज और एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article