Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश में दो लेडी डॉन फरार, दोनों पर हज़ारों का इनाम, दूसरे लेडी डॉन का पति, बेटा और बहू सलाखों के पीछे

उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय दो लेडी डॉन की तलाश कर रही है। एक है अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और दूसरी बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी है। शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम है तो वहीं, अफशा अंसारी पर 75 हज़ार रुपये का इनाम रखा गया है। अफशा अंसारी का पति, बेटा, बहू सब जेल में है तो शाइस्ता परवीन के एक बेटे का एनकाउंटर हो चुका है। वहीं, पति और देवर की हत्या हो चुकी है। तो चार और बेटे सलाखों के पीछे हैं।

इसे जरूर पढ़ें।

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP POLICE) इस समय दो लेडी डॉन की तलाश कर रही है। पुलिस फरार दोनों लेडी डॉन पर हजारों का इनाम घोषित कर चुकी है। पहली लेडी डॉन शाइस्ता परवीन (SHAISTA PRAVEEN) है, जिनके पति अतीक अहमद की हाल ही में प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। वहीं, उसके एक बेटे असद (ASAD AHMAD) को भी पुलिस ने हाल में ही झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया था। माना जा रहा है कि अतीक अहमद के जेल जाने के बाद से अतीक गैंग की पूरी कमान शाइस्ता परवीन ने अपने हाथों में ले लिया है। इसके साथ ही शाइस्ता परवीन पर उमेश पाल हत्याकांड (UMESH PAL MURDER) की पूरी साजिश रचने का आरोप है।

वहीं, दूसरी लेडी डॉन अफशा अंसारी है, जो माफिया मुख्तार अंसारी (MUKHTAR ANSARI) की पत्नी है। अफशा अंसारी (afsa ansari) पर कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल फरार चल रही अफसा अंशारी पर पुलिस ने 75 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। अफशा अंसारी पर आरोप है कि पति मुख्तार अंसारी के जेल जाने के बाद इंटर स्टेट-191 गैंग की वो खुद सरगना बन गई और गैंग का पूरा कामकाज देखने लगी। 31 जनवरी 2022 पुलिस के हाथ अफशा अंसारी के खिलाफ कुछ ऐसे सबूत मिले की उसके खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगा दिया। अफशा अंसारी पर मऊ (MAU) और गाजीपुर (GHZIPUR) कि कई जमीनों पर जबरन कब्जा करने का आरोप है। जिसमें गाजीपुर में ग़ज़ल होटल लैंड बिल और नंदगंज में सरकारी जमीन कब्जा करने का मामला भी शामिल है।

इसके साथ ही अफशा अंसारी का नाम मनी लांड्रिंग केस में भी सामने आया, जिसकी जांच 2020 से ही ED कर रही है। उस समय ED के रडार पर विकास कंस्ट्रक्शन और आगाज कंस्ट्रक्शन आई थी। अफशा अंसारी ही विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी की मालकिन है, उनपर कंपनी बनाकर जमीन हड़पने का आरोप है। विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने और फिर वहां बड़ा गोदाम बनाकर FCI को किराए पर देने का आरोप है। अफशा अंसारी की तलाश उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार कर रही है और फिलहाल अफशा अंसारी पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं।

अफशा अंसारी कि पति और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद है। मुख्तार अंसारी पर करीब 60 मुकदमे दर्ज हैं, और वो 5 बार विधायक रह चुके हैं। अफशा अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी (ABBAS ANSARI) इन पर भी 7 मुकदमे दर्ज हैं और फिलहाल वह कासगंज जेल में बंद है। अफशा अंसारी के छोटे बेटे का नाम उमर अंसारी (UMAR ANSARI) है। इस समय फरार चल रहे उमर पर जालसाजी, अवैध कब्जे का आरोप है। इसके साथ ही अफशा अंसारी की बहू निखत अंसारी (NIKHAT ANSARI) भी बांदा जेल में बंद है। उसपर अब्बास अंसारी को जेल से भगाने की साजिश का आरोप है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article