Amarnath Yatra 2023: सीमा पार से एक बार फिर नापाक साज़िश का पर्दाफ़ाश हुआ है। अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी बड़े हमले की साज़िश रच रहे हैं। इसके लिए POK में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्हें हथियारा चलाना सिखाया जा रहा है। ख़बर ये भी है कि ये आतंकवादी अगले कुछ दिनों में भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं।
Amarnath Yatra 2023: ISI की साजिश बेनकाब
अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2023) एक जुलाई से शुरू हो रही है। लेकिन उससे पहले ही सीमा पार बैठे आतंकवादी बड़े हमले की साज़िश रचने में जुट गए हैं। इसके लिए POK में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ये सभी आतंकवादी पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI की मदद से अमरनाथ यात्रा में खलल डालने की बड़ी साज़िश रच रहे हैं। पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इन इलाक़ों में आतंकियों के कई लॉचिंग पैड हैं। ये वही जगह है जहां भारत की सीमा में घुसपैठ करने का प्लैन तैयार किया जा रहा है। इस पूरे इलाक़े में पाकिस्तान के झंडे लगे हुए हैं। ये वही इलाक़ा है जहां सबसे ज़्यादा ड्रोन ऐक्टिविटी देखी गई। यहीं से टनल के जरिए आतंकी जम्मू पहुंचे थे। और 22 अप्रैल 2022 को सुनजवा इलाक़े में हमला किया था
इसे भी पढ़ें
(दुनिया ने पीएम मोदी को माना बॉस, विश्व के हर एक मंच पर PM मोदी का बढ़ा क्रेज, बाइडेन भी मोदी के हुए फैन)
Amarnath Yatra 2023: POK में आतंकियों की ट्रेनिंग
ये पूरा इलाक़ा भारत की सीमा से बेहद क़रीब है। लिहाज़ा आतंकियों की एक-एक गतिविधि पर BSF की पैनी नज़र है। ख़बर तो ये भी है कि ISI के कहने पर पाकिस्तानी रेंजरों ने पाकिस्तान के सैनिकों के बंकरों में लश्कर और जैश के आतंकियों को पनाह दी है। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक़ पुंछ, मीरपुर में 30 से 40 प्रतिशत प्रशिक्षित आतंकियों को तैयार किया गया है। ये आतंकी भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। इन आतंकियों को अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हमला करने के निर्देश दिए गए हैं। यानि ISI से मिले निर्देश के मुताबिक़ ये आतंकी भारत की सीमा में घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं।
सुरक्षा बल मुस्तैद
ये आतंकवादी कठुआ के हीरानगर, सांबा के रामगढ़,राजौरी के नौशेरा और पुछ की कृष्णा घाटी से घुसपैठ कर सकते हैं। इन्हें ड्रोन के जरिए हथियार और गोला बारूद ड्रोन के जरिए भेजने की साज़िश रची जा रही है। एक तरफ़ आतंकी पूरी साज़िश को अंजाम देने में जुटे हैं। तो दूसरी तरफ़ सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे नापाक कारनामों को नाकाम करने में जुटी है। अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2023) में सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी ना रहे इसके लिए प्लैन तैयार किया जा रहा है। ये तैयार लगभग पूरी हो चुकी है। जम्मू कश्मीर पुलिस, CRPF, सेना की टीम हर मोर्चे से लोहा लेने को तैयार है। अमरनाथ यात्रा से जुड़े हर रास्ते पर पूरी निगारानी रखी जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।