Pm Modi In America: दुनिया ने पीएम मोदी को माना बॉस, विश्व के हर एक मंच पर PM मोदी का बढ़ा क्रेज, बाइडेन भी मोदी के हुए फैन

Pm Modi: दुनिया के ऐसे हालात हैं जब तरह तरह की मुसीबतों के बीच में वर्ल्ड ऑर्डर बदल रहा है। मुल्कों के बीच में रिश्ते नया स्वरूप ले रहे हैं। दुनिया के तमाम मुल्क अपनी नीतियां बदल रहे हैं। इन सब के बीच पूरी दुनिया, भारत की ओर उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है। यही वजह है कि दुनिया में भारत का क़द लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज़ भी कई देशों के बीच और महाशक्तियों के बीच बढ़ रहा है। PM मोदी का ऐसा क्रेज़ है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन PM मोदी का ऑटोग्राफ़ चाहते हैं। उन्हें अमेरिका में स्टेट डिनर पर आमंत्रित करते हैं। भारत के साथ नज़दीकियां बढ़ाने की ऐसी बेचैनी इससे पहले कभी नहीं देखी गई।

इसे जरूर पढ़ें।

Pm Modi In America: राजकीय यात्रा करने वाले तीसरे PM

PM मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका यात्रा (Pm Modi In America) पर हैं। वॉशिंगटन में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर ज़बरदस्त तैयारियां हैं। भारत के इतिहास में ये तीसरी बार हो रहा है, जब किसी भारतीय नेता को अमेरिका ने स्टेट विजिट यानी राजकीय यात्रा पर आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और 1963 में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में राजकीय यात्रा का निमंत्रण दिया था।

Pm Modi US Visit
अमेरिका में पीएम मोदी से अलग अलग सेक्टर के लोगों ने मुलाकात की

G7 बैठक में पीएम की दिखी थी धमक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया आज बॉस मानती है। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जब कुछ कहते हैं तो दुनिया सुनती है। दुनिया की तमाम समस्याओं के समाधान के लिए वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देखते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की पिछली विदेश यात्राएं इसकी तस्दीक करती हैं। जापान के हिरोशिमा में G7 की हुई बैठक को ही ले लिजिए। दुनिया की तमाम महाशक्तियां वहां मौजूद थीं और हर एक नेता जैसे किसी तरह से प्रधानमंत्री मोदी के साथ फ़ोटो फ़्रेम में फ़िट हो जाना चाहता था। हालात ऐसे थे कि पीएम मोदी से मिलने के लिए तमाम देशों के नेताओं में होड़ मची थी। ख़ास तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तो PM मोदी (Pm Modi In America) के लिए ख़ासे बेताब दिखे थे।

PM मोदी के विदेश दौरे की तस्वीरें
PM मोदी के विदेश दौरे की तस्वीरें

Pm Modi In America: दूसरी बार अमेरिकी संसद में संबोधन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ा जब वे एक जगह पर रहे हों और उन्होंने पीएम मोदी से मिलने की पहल ना कि हो। हर एक वैश्विक मंच पर राष्ट्रपति जो बाइडन ख़ास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए ख़ुद आगे आए। इस बार जब पीएम मोदी तीन दिन की अमेरिका की यात्रा (Pm Modi In America) पर हैं। वे पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जो अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को दूसरी बार सम्बोधित करेंगे। इससे समझा जा सकता है कि अमेरिका के सांसद, चाहे वो विपक्ष में हों या सत्ता पक्ष में, आज के वैश्विक हालात पर मोदी की बात सुनना चाहते हैं।

Pm Modi US Visit
अमेरिका में पीएम मोदी से मिलने के लिए लोग बेताव दिखे

Pm Modi In America: मोदी का जबरा फैन मिला

मोदी के मुरीद दुनिया के ताक़तवर नेता ही नहीं बल्कि आम लोग भी हैं। जो मोदी के स्वागत के लिए, उनकी एक झलक पा लेने के लिए बेताब दिखते हैं। पीएम मोदी के साथ एक फ़ोटो ख़िंचा लेने के लिए और यहां तक कि किसी भी तरह से मोदी के साथ अपने नाम को जोड़ लेना चाहते हैं। अमेरिका के वर्जिनिया में रहने वाले एक भारतीय ने अपनी कार का रजिस्ट्रेशन नरेंद्र मोदी के नाम से करा लिया है। PM मोदी के फ़ैन राघवेंद्र सिंहने कहा कि “मैंने ये प्लेट नवम्बर 2016 में ली थी। उस समय मुझे अमेरिका में आए हुए दो साल हुए थे। मैंने चमकते भारत और उसके पीछे की शक्ति की देखा, तब मैंने तय किया कि मोदी जी मेरे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उसके बाद मैंने इस नम्बर प्लेट की चाहत व्यक्त की।”

Pm Modi US Visit
अमेरिका में पीएम मोदी से टेस्ला और ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ने मुलाकात की

Pm Modi In America: युद्ध खत्म करने की अपील

PM मोदी वो शख़्सियत हैं, जो रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने कहते हैं कि ये युग युद्ध का नहीं है। PM मोदी वो शख़्सियत हैं जिनसे मिलने के लिए और युद्ध रुकवाने की अपील करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलॉदिमीर ज़ेलेंस्की युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार एशिया की यात्रा पर आते हैं। और जापान के हिरोशिमा में PM मोदी से मुलाक़ात करते हैं। PM नरेंद्र मोदी के क़द का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि जब क्वॉड देशों की बैठक होती है तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कहते हैं कि मोदी जी मुझे आपका ऑटोग्राफ़ लेना चाहिए।

जापान में हुए G7 बैठक की तस्वीर
जापान में हुए G7 बैठक की तस्वीर

यह भी पढ़े- https://www.jaijanta.com/pm-modi-us-visit-pm-modis-grand-welcome-in-america-yoga-day-celebrated-at-un-headquarters/ (अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, तिरंगामय हुआ वाशिंगटन और न्यूयॉर्क, UN मुख्यालय में योगा दिवस की धूम)

अब आपको बताते हैं कि पीएम मोदी की यात्रा में ख़ास क्या है

Pm Modi US Visit
PM मोदी 20 जून को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर उतरे

PM मोदी की US यात्रा (Pm Modi In America)

  • 20 जून को सुबह में दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना हुए।
  • 20 जून को ही शाम में अमेरिका के न्यूयार्क में विमान की लैंडिंग हुई।
21 जून का कार्यक्रम
  • न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
  • दुनिया के अलग अलग देशों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया

22 जून का कार्यक्रम

  • व्हाइट हाउस में PM का सेरिमोनियल स्वागत होगा
  • बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे
  • अमेरिका के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे
  • अमेरिकी संसद के संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे
  • राजकीय रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे PM मोदी
  • जो बाइडन और जिल बाइडन की तरफ़ से राजकीय रात्रिभोज

23 जून का कार्यक्रम

  • PM मोदी के सम्मान में लंच का आयोजन
  • अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस होंगी मेज़बान
  • विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन भी मेज़बान
  • व्यापार जगत से जुड़े लोगों से मिलेंगे PM मोदी
  • भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे PM मोदी​

इसके बाद PM मिस्र की यात्रा के लिए निकल जाएंगे

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस

Pm Modi US Visit
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग करते पीएम मोदी

वहीं, अमेरिकी यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान न्यूयॉर्क स्थित कार्यालय में पीएम मोदी के साथ कई नामचीन हस्तियों ने भी योगा किया। जिसमें कई राजनेता, लेखक और ऐक्टर भी शामिल थे। हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे, UNGA के अधिकारी, अमेरिकी भारतीय लेखक के साथ ही न्यूयॉर्क के मेयर ने भी योगा किया।

Pm Modi US Visit
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग करते लोग

UN कार्यालय में योग उत्सव में कौन कौन शामिल हुआ?

कसाबा कोरोसी
प्रेसिडेंट, UNGA

अमीना जे. मोहम्मद
डिप्टी सेक्रेटरी, UNGA

रिचर्ड गेरे
ऐक्टर, अमेरिका

वाला अफ़शार
अमेरिकी लेखक

जय शेट्टी
ब्रिटिश लेखक

माइक हायस
लेखक

विकास खन्ना
भारतीय शेफ़

कॉलीन सेडमैन यी
योगा इंस्ट्रक्टर

रॉडनी यी
अमेरिकी योगा इंस्ट्रक्टर

रिकी केज
ग्रैमी अवॉर्ड विनर

मेरी मिलबेन
सिंगर

एरिक एडम्स
मेयर, न्यू यॉर्क

Pm Modi US Visit
PM मोदी के साथ कई भारतीय सहित संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article