Lawrence Bishnoi Gang: नया दाऊद इब्राहिम बनने की कोशिश में एक गैंगस्टर, 1000 शूटर की नई ‘D कंपनी’ तैयार!

Lawrence Bishnoi: NIA ने अपनी चार्जशीट में बिश्नोई गैंग की तुलना डी कंपनी और दाउद इब्राहिम से की है। NIA का मानना है कि पिछले कुछ सालों में बिश्नोई गैंग ने अपनी ताक़त अभूतपूर्व तरीके से बढ़ाई है।

इसे जरूर पढ़ें।

Lawrence Bishnoi Gang: NIA की चार्जशीट में बड़ा पर्दाफ़ाश हुआ है। NIA ने अपनी चार्जशीट में बिश्नोई गैंग की तुलना डी कंपनी और दाउद इब्राहिम से की है। NIA का मानना है कि पिछले कुछ सालों में बिश्नोई गैंग ने अपनी ताक़त अभूतपूर्व तरीके से बढ़ाई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी उसी पैटर्न और उसी मॉड्यूल को फॉलो कर रहा है। जिसके बूते दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड डॉन बन बैठा।

Lawrence Bishnoi Gang: तैयार हो रही है नई ‘D कंपनी’

70-80 के दशक में जो ग़लती देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने की थी। उस ग़लती को अब दोहराने की कोई गुंजाइश नहीं है। तब 70- 80 के दशक में मुंबई की गलियों का एक गुंडा दाऊद इब्राहिम देखते ही देखते गैंगस्टर बन गया। खुद की D कंपनी बना ली। और आतंकियों संगठनों के नेटवर्क की मदद से मोस्ट वॉन्टेंड आतंकी बना गया। मुंबई के अंडरवर्ल्ड में इतना कुछ बदल गया लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को कानोंकान भनक तक नहीं लगी। 1993 में जब दाऊद ने मुंबई को गहरा जख्म दिया। तब जाकर तमाम एजेंसियां नींद से जागी। लेकिन तब तक दाऊद इब्राहिम उनकी पहुंच से बहुत दूर जा चुका था। दाऊद इब्राहिम आजतक भारतीय एजेंसियों की पहुंच से दूर ही है। अब उसी राह पर हिन्दुस्तान का एक नया डॉन चल पड़ा है। नाम है लॉरेंस बिश्नोई…

दाऊद इब्राहिम की राह पर लॉरेंस (Lawrence Bishnoi)

लॉरेंस बिश्नोई भले ही दाऊद के नक्शेकदम पर चल पड़ा हो लेकिन उसकी हसरतें, उसके मंसूबे और उसकी हर चाल को हिन्दु्स्तान की एक जांच एजेंसी बखूबी समझ चुकी है। नाम है NIA यानी नेशनल इनवेस्टिगेशन ऐजेंसी

NIA ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मॉड्यूल की बारीक़ी से पड़ताल की। जिसके बाद इस जांच ऐजेंसी के भी कान खड़े हो गए। दाऊद की तरह एक बड़ा ख़तरा साफ़ नज़र आने लगा। जिसे पूरी तरह जड़ें जमाने से पहले ही उखाड़ फेंकने की कोशिशें शुरू हो गई हैं।

दाऊद कभी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ नहीं लगा, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई तो बठिंडा की जेल में बंद है। फिर जेल में बंद एक क़ैदी खुद की गैंग कैसे चला रहा है। कैसे पूरे उत्तर भारत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने अपनी जड़ें जमा ली हैं। तो इस सवाल का जवाब है गोल्डी बराड़।

दाऊद इब्राहिम बनने की कोशिश

इस गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) की सबसे ज़्यादा चर्चा मूसेवाला हत्याकांड में हुई। तभी से NIA ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कुंडली पढ़नी शुरू की और अब NIA ने अपनी चार्जशीट में इस गैंग के बारे में बहुत बड़ा पर्दाफ़ाश किया है। गैंगस्टर टेरर केस में NIA ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसके मुताबिक़ लारेंस बिश्नोई और उसका टेरर सिंडिकेट उत्तर भारत में अभूतपूर्व तरीक़े से फै़ला है। ठीक वैसे ही जैसे 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने छोटे मोटे अपराध करते हुए अपना नेटवर्क खड़ा किया था। मसलन, ड्रग की तस्करी, टारगेट किलिंग, एक्सटॉर्शन रैकेट के जरिए धन उगाही और फिर दाऊद ने बनाई D कंपनी। इस D कंपनी का गठजोड़ पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से हुआ जो आज भारत के लिए नासूर बना हुआ है।

Lawrence Bishnoi Gang: पंजाब से महाराष्ट्र कर नेटवर्क

दाऊद इब्राहिम और उसकी D कंपनी की तरह ही बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने भी छोटे मोटे अपराध से ही जरायम की दुनिया में खून से अपने हाथ रंगे। उसके बाद लॉरेंस बिश्नोई की हसरतें बढ़ती गईं। उसने जल्द ही खुद का अपना गैंग खड़ा कर लिया जिसका नाम रखा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग। एनआईए के मुताबिक कभी बिश्नोई का गैंग सिर्फ पंजाब तक सीमित था। लेकिन उसने अपने शातिर दिमाग और अपने करीबी गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर आज समूचे नॉर्थ इंडिया में अपने गैंग की जड़ें जमा ली हैं।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड तक फैल चुका है। इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है। लेकिन उसका क़रीबी दोस्त और भारत से लेकर कनाडा तक मोस्टवॉन्टेड सतविंदर सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ उसके गैंग के ऑपरेट कर रहा है।

Lawrence Bishnoi Gang: गैंग में 700 से ज़्यादा शूटर

आज बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) में 700 से ज़्यादा शूटर हैं जिसमें से 300 शूटर पंजाब से जुड़े हैं। गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई को सोशल मीडिया पर अपराधियों के बीच हीरो बनाया। उसके पेशी पर आते जाते विडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए। इस तरह से अंडरवर्ल्ड में लॉरेंस गैंग का खूब प्रचार प्रसार किया गया। इस गैंग का स्लोगन है ‘जय बलकारी’

बिश्नोई गैंग ने साल 2020-21 तक करोड़ों रुपए एक्सटॉर्शन के ज़रिए कमाए। और वो पैसा हवाला के जरिए गोल्डी बराड़ को कनाडा भेजा गया। जहां से वो हथियारों की खेप भारत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को डिलिवर करता रहा। NIA ने लॉरेंस गैंग के पूरे मॉड्यूल का पर्दाफ़ाश कर दिया। ये भी पता लगा लिया है कि ये गैंग कैसे युवाओं को बरगलाकर उनके हाथों में पिस्तौल थमाता है। फिर अपराधी बनाकर अपने गैंग में शामिल कर लेता है।

Lawrence Bishnoi Gang और खालिस्तानी आतंकी से भी गठजोड़

NIA के मुताबिक लॉरेंस गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) सोशल मीडिया और तमाम अलग अलग तरीक़ों से नौजवानों को अपने गैंग में रिक्रूट करता है। दरअसल, पंजाब के नौजवानों में विदेश जाने का क्रेज बहुत जबरदस्त है। इसी का फायदा ये गैंग उठाता है। और नौजवानों को कनाडा या उनकी मनचाहे देश में भेजने का लालच देकर भर्ती कराया जाता है।

NIA के मुताबिक पाकिस्तान में बैठा खालिस्तान का आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा बिश्नोई गैंग के शूटरों का इस्तेमाल पंजाब में टारगेट किलिंग और अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिलवाने में करता है। NIA ने कुछ दिनों पहले ही लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कुल 16 गैंगस्टर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें ये बड़ा पर्दाफ़ाश हुआ है।

इसे भी पढ़ें

(दुनिया ने पीएम मोदी को माना बॉस, विश्व के हर एक मंच पर PM मोदी का बढ़ा क्रेज, बाइडेन भी मोदी के हुए फैन)

https://www.jaijanta.com/pm-modi-in-america-the-world-considered-pm-modi-as-the-boss-biden-also-became-a-fan-of-modi/

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बड़े चेहरे

लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) में 4 बड़े ही कुख्यात गैंगस्टर शामिल हैं। जो अपने अपने प्रभाव वाले इलाकों में लॉरेंस गैंग को सपोर्ट करते हैं। फिर उसके इशारे पर काम करते हैं। आइए आपको इन चारों के बारे में एक एक कर बताते हैं।

  • पहला गैंगस्टर-
  • नाम – सतीन्दरजीत सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़
  • उम्र- 29 साल
  • पेशा- आतंकवादी, गैंगस्टर
  • ठिकाना- कनाडा
  • स्टेटस- वॉन्टेड
  • दूसरा गैंगस्टर-
  • नाम- लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishno)
  • उम्र- 31 साल
  • पेशा- आतंकवादी, गैंगस्टर
  • स्टेटस- अरेस्ट
  • तीसरा गैंगस्टर-
  • नाम- संदीप उर्फ़ काला जठेड़ी
  • उम्र- 38 साल
  • पेशा- आतंकवादी, गैंगस्टर
  • स्टेटस- अरेस्ट
  • चौथा गैंगस्टर-
  • नाम- जगदीप सिंह उर्फ़ जग्गू भगवानपुरिया
  • उम्र- 32 साल
  • पेशा- आतंकवादी, गैंगस्टर
  • स्टेटस-अरेस्ट

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article