Lawrence Bishnoi: लॉरेंस गोल्डी गैंग का ख़ौफ़ देश में बढ़ता जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने दिल्ली में एक कारोबारी को 5 करोड़ की फिरौती के लिए धमकी दी। वहीं गोल्डी बराड़ ने पॉप सिंगर हनी सिंह को धमकी दी है। दिल्ली के कारोबारी को धमकी देने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का एक धमकी भरा ऑडियो कॉल भी सामने आया है। जिसमें वो 5 करोड़ की फिरौती के लिए धमकी देते सुनाई दे रहा है।
Lawrence Bishnoi: कई हाई प्रोफाइल हत्याकांड में शामिल
एक भाई बठिंडा जेल में है और दूसरा भाई कैलिफ़ोर्निया के किसी बिल में दुबका बैठा है। लेकिन रंगदारी की हनक जारी है। लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishno) गैंग की ताक़त गैंगस्टर गोल्डी बराड़ है। वो गोल्डी बराड़ जिसने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली। ये वही गोल्डी बराड़ है जिसने तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की भी जिम्मेदारी ली। पंजाब से लेकर दिल्ली तक और दिल्ली से लेकर मुंबई तक लॉरेंस गोल्डी गैंग का ख़ौफ़ है। इसी ख़ौफ़ को कैश कराने में जुटा है हिन्दुस्तान का ये नया डॉन लॉरेंस बिश्नोई।
लॉरेंस बिश्नोई का भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई जो पहले कनाडा में छिपा था। उसने अब नया ठिकाना कैलिफ़ोर्निया में बना लिया है। वहीं से उसने दिल्ली में एक कारोबारी को फ़ोन पर धमकी दी है। अनमोल बिश्नोई दिल्ली के उस कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी वसूलना चाहता है। जिसे देने से मना करने पर उसने कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी।
दिल्ली के कारोबारी को बिश्नोई गैंग की धमकी
- अनमोल विश्नोई, गैंगस्टर की आवाज
- फ़ोन उठा ले उसमें ही तेरा फ़ायदा रहेगा।
- नहीं तो अपना भी नुक़सान कराएगा।
- और अपने लड़के का भी नुकसान कराएगा।
- हमसे मिलकर चलेगा तो फ़ोन कर, बात कर, काम कर।
- कोई दिक़्क़त नहीं है, नहीं करेगा तो तेरी मर्ज़ी।
- कोई शक तो विडियो कॉल कर ले, कोई दिक़्क़त नहीं है।
- नुक़सान तेरा है, हमारा नहीं है।
- फिर चमत्कार तुझे सब दिख जाएगा।
- अनमोल विश्नोई हूं।
- विडियो कॉल कर ले, कोई शक हो तो कर ले वीडियो कॉल।
- कोई चक्कर नहीं है।
34 सेकेंड के इस वाइस नोट में अमनोल बिश्नोई दिल्ली के एक बिजनेसमैन को 5 करोड़ की फिरौती के लिए धमका रहा है। अनमोल बिश्नोई अपनी धमकी में चमत्कार शब्द का इस्तेमाल कर रहा है। जिसका मतलब जानलेवा हमले से है ताकि कारोबारी को यक़ीन हो जाए कि अब उसकी जान ख़तरे में है। और अगर उसने बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) को 5 करोड़ रुपए नहीं पहुंचाए तो उसकी जान कभी भी ले ली जाएगी।
अनमोल बिश्नोई ने अपना चमत्कार यानी जानलेवा हमले के लिए शूटरों को भी भेजा था। जिन्होंने बिजनेसमैन के ठिकाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी। अब ये सभी शूटर और मुख्य आरोपी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में हैं।
- इसे भी पढ़ें जिसने पुतिन को यूक्रेन पर जीत का दिखाया सपना, उसी वैगनर ग्रुप ने रूसी सेना के मुख्यालय पर किया कब्जा
- https://www.jaijanta.com/russia-wagner-rebel-who-showed-putin-the-dream-of-victory-over-ukraine-the-same-wagner-group-captured-the-headquarters-of-the-russian-army/
अजरबैजान में छुपा है अनमोल
सेंट्रल एजेंसियों के सूत्रों से ख़बर है कि अब विदेशी धरती पर पकड़े जाने के डर से अनमोल बिश्नोई ने भी वही पैंतरा अपनाया है जो कुछ महीने पहले गोल्डी बराड़ ने अपनाया था। अनमोल बिश्नोई ने भी कैलिफ़ोर्निया में वहां की अदालत से गुहार लगाई है ताकि वो भारत की एजेंसियां के चुंगल में फंसकर भारत आने से बच जाए। अनमोल बिश्नोई हाल ही में कैलिफ़ोर्निया में पंजाबी सिंगर करन औजला के साथ खुलेआम पार्टी करता नज़र आया था। उस वीडियो के सामने आने के बाद करण औजला फिर से बमबीहा गैंग के निशाने पर आ गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अजरबैजान में सिद्धू मुसेवाल हत्याकांड का एक मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई थापन छिपा है। उसने अजरबैजान में राजनीतिक शरण देने की अपील की। उसने दलील दिया कि वो मुस्लिम धर्म अपनाना चाहता है और भारत में ये संभव नहीं था, इसलिए वो भागकर अजरबैजान आ गया है। अब यही पैंतरा बिश्नोई ने भी आजमाया है।
Lawrence Bishnoi: सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी
लॉरेंस गैंग कैलिफ़ॉर्निया में बैठे अनमोल बिश्नोई को हर साल करोड़ों रुपए हवाला के जरिए कनाडा पहुंचा रही है। इस पैसे से नए शूटर हायर किये जा रहे हैं। इसके अलावा इन पैसों से पाकिस्तान, US और कनाडा समेत बाक़ी देशों से अत्याधुनिक हथियारों की खेप मंगाई जा रही है और देशभर में दहशत फैलाई जा रही है। अतीक़ मर्डर केस में जांच एजेंसियों को पता चला था कि शूटरों के पास से बरामद ज़िगाना पिस्तौल भी इसी गैंग ने अपने दुश्मन जितेंद्र गोगी को ठिकाने लगाने के लिए कनाडा से मंगाई थी।
वहीं, हाल में पॉप सिंगर हनी सिंह को मिली धमकी की तफ्तीश से साफ़ हो गया है कि उसे धमकी देने वाली की आवाज़ गोल्डी बराड़ की ही है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ इन दोनों मामलों की तह तक पहुंचने के लिए दिल्ली पुलिस एक बार फिर जल्द ही लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishno) की कस्टडी लेने वाली है। फिलहाल वो अभी पंजाब के बठिंडा जेल में बन्द है।
Lawrence Bishnoi: 8 गैंगस्टर पर लाखों का इनाम
इधर केंद्रीय जांच एजेंसी NIA भी देश में आतंकी और गैंगस्टरों पर लगातार शिकंजा कस रही है। NIA ने हरियाणा-पंजाब के 8 गैंगस्टरों पर पर बड़ा इनाम घोषित किया है। इन गैंगस्टरों में आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और गौरव पटियाल पर 5 लाख का इनाम रखा गया है। जबकि लुधियाना के गुरपिन्द्र सिंह उर्फ बाबा दल्ला, मोगा के सुखदूर सिंह उर्फ सुखा पर 1-1 लाख रुपए का इनाम है। गुरुग्राम का दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, नीरज उर्फ पंडित, संदीप उर्फ बंदर, करनाल का असंध का रहने वाला दलेर सिंह उर्फ कोटिया पर भी 1-1 लाख इनाम रखा है।
इसे भी पढ़ें
(दुनिया ने पीएम मोदी को माना बॉस, विश्व के हर एक मंच पर PM मोदी का बढ़ा क्रेज, बाइडेन भी मोदी के हुए फैन)
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बड़े चेहरे
लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) में 4 बड़े ही कुख्यात गैंगस्टर शामिल हैं। जो अपने अपने प्रभाव वाले इलाकों में लॉरेंस गैंग को सपोर्ट करते हैं और उसके इशारे पर काम करते हैं। आइए आपको इन चारों के बारे में एक एक कर बताते हैं।
- पहला गैंगस्टर-
- नाम – सतीन्दरजीत सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़
- उम्र- 29 साल
- पेशा- आतंकवादी, गैंगस्टर
- ठिकाना- कनाडा
- स्टेटस- वॉन्टेड
- दूसरा गैंगस्टर-
- नाम- लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishno)
- उम्र- 31 साल
- पेशा- आतंकवादी, गैंगस्टर
- स्टेटस- अरेस्ट
- तीसरा गैंगस्टर-
- नाम- संदीप उर्फ़ काला जठेड़ी
- उम्र- 38 साल
- पेशा- आतंकवादी, गैंगस्टर
- स्टेटस- अरेस्ट
- चौथा गैंगस्टर-
- नाम- जगदीप सिंह उर्फ़ जग्गू भगवानपुरिया
- उम्र- 32 साल
- पेशा- आतंकवादी, गैंगस्टर
- स्टेटस- अरेस्ट