Russia Ukraine War: डॉनेस्क में भीषण जंग, एक हमले में 250 यूक्रेनी सैनिकों को मारने का दावा, 16 टैंक तबाह

इसे जरूर पढ़ें।

जंग के मोर्चे से हमले का नया विडियो सामने आया है। इस विडियो को रूस के रक्षा मंत्रालय ने जारी किया है। दावा किया है कि उन्होंने 5 जून को यूक्रेन के डॉनेस्क में हुए हमले को नाकाम कर दिया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन ने डॉनेस्क के कई इलाक़ों में हमला कर रूस की सेना को नुक़सान पहुंचाने की कोशिश की थी। और जवाबी हमला कर यूक्रेन की सेना को डॉनेस्क में पांच जगहों पर पीछे धकेल दिया। जबकि एक जगह पर रूस की सेना ने यूक्रेन के ठिकाने पर क़ब्ज़ा कर लिया।

डॉनेस्क से आई तबाही की नई तस्वीर
अबतक युद्ध के मोर्चे पर कमज़ोर दिख रही ज़ेलेंस्की की सेना ने रूस पर एक बार फिर बड़ा हमला कर दिया। यूक्रेन ने डॉनेस्क के कई इलाक़ों पर एक साथ कई ग़ोले और मिसाइलें दागी। ये दावा खुद रूस के रक्ष मंत्रालय ने किया, साथ में यूक्रेन के हमले का विडियो भी जारी किया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि 5 जून को डॉनेस्क के पूर्वी हिस्से में यूक्रेन के हमले को रूस की सेना ने नाक़ाम कर दिया। हालांकि यूक्रेन की तरफ से इस हमले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया। जबकि रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि रविवार को डॉनेस्क के दक्षिणी हिस्से में पांच जगहों पर यूक्रेन की सेना को पीछे धकेल दिया। जबकि यक्रेन के एक ठिकाने पर रूस की सेना ने क़ब्ज़ा कर लिया

यूक्रेनी सेना को भारी नुकसान का दावा

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि डॉनेस्क में यूक्रेन अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया। आरोप लगाए गए कि यूक्रेन डॉनेस्क में रूस की सेना को बड़े नुक़सान की साज़िश रच रहा था, जिसे नाकाम कर दिया गया। युद्ध के शुरुआत में ही रूस ने यूक्रेन के पूर्वी इलाक़ों पर क़ब्ज़ा करना शुरू कर दिया था। जंग के कुछ महीने बाद रूस ने यूक्रेन के डॉनेस्क और लुहांस्क पर क़ब्ज़ा कर इसे अपना हिस्सा बता दिया था। लेकिन इसके बाद से ही इस इलाक़े के लिए रूस और यूक्रेन की सेना में कई बार जंग हो चुकी है। अब रूस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उसकी सेना ने इस इलाके में यूक्रेन की सेना को बहुत बड़ा नुक़सान पहुंचाया है।

250 सैनिक और 16 टैंकों के नुकसान का दावा

रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से दावा किया गया कि रूस की सेना ने डॉनेस्क में यूक्रेन के 250 सैनिकों को मार गिराया। जबकि यूक्रेन के 16 टैंक को तबाह कर दिया। रूस के जवाबी हमले में 24 सैन्य गाड़ियां तबाह हो गईं। डॉनेस्क पर क़ब्ज़े के लिए एक बार फिर रूस और यूक्रेन में जंग भड़क गई है। रूस की सेना भले ही यूक्रेन की सेना को बड़े नुक़सान का दावा कर रही है। लेकिन जिस तरह से यूक्रेन की सेना डॉनेस्क में रूसी ठिकानों पर हमल कर रही है। ऐसा लग रहा है कि ये जंग और लंबी खींच सकती है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article