Atiq Ahmad Murder: अतीक़ के सामाज्य पर किसकी नजर? पत्नी शाइस्ता के पास क्या है ऑप्शन? जानिए पांच सबसे बड़ी थ्योरी

Umesh Pal Murder: उमेश पाल की हत्या के बाद से ही अतीक गैंग के पांच लोगों का एनकाउंटर और अतीक, उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है। वहीं, अतीक की पत्नी और हत्याकांड की साजिशकर्ता शाइस्ता परवीन फरार हैं। हम आपको वो पांच थ्योरी बताएंगे, जो शाइस्ता अहमद के कई राज को खोल देगा।

इसे जरूर पढ़ें।

यूपी के सबसे बड़े माफ़िया सरगना के मर्डर के बाद यूपी पुलिस और STF अब उमेश पाल मर्डर केस में सबसे बड़े राजदार की तलाश में जुट गई है। UP पुलिस और STF की क़रीब दर्जनभर टीमें उमेश पाल केस में आरोपी शाइस्ता को ढूंढ रही है । शाइस्ता के हर मुमकिन लोकेशन पर STF की नज़र है । प्रायगराज में पुलिस दिन रात छापेमारी कर रही है। शाइस्ता के रिश्तेदार हो या उसके जानने वाले पुलिस के रेडार में इस वक्त जो भी आ रहा हैं, उसके घर पर दबिश डाली जा रही है । लेकिन शाइस्ता अब भी पुलिस के शिकंजे में नहीं आई है। 

शाइस्ता को किसने छिपाया?

कहा जा रहा है कि वो अतीक़ के लोकल नेटवर्क के जरिए लगातार अपना पता बदल रही है । लेकिन सवाल ये कि आख़िर शाइस्ता सरेंडर क्यों नहीं कर रही है? क्या शाइस्ता को अपनी जान का ख़तरा है? या फिर शाइस्ता अतीक़ गैंग को आगे बढ़ाना चाहती है?

शाइस्ता परवीन का जिंदा पकड़ा जाना बेहद जरूरी है। वरना अतीक अहमद के उन राज का पर्दाफाश नहीं हो पाएगा। जिसमें उसके काले साम्राज्य की कहानियों से लेकर सफेदपोश चेहरों तक के राज शामिल हैं। शायद यही वजह है कि शाइस्ता पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल कर रही है । और वो अब तक सरेंडर करने से बच रही है । लेकिन ये इकलौती वजह नहीं है । शाइस्ता के सरेंडर नहीं करने के पीछे 5 थ्योरी बताई जा रही है ।  

थ्योरी नंबर 1

शाइस्ता को पुलिस पर भरोसा नहीं?

असद का एनकाउंटर और पुलिस रिमांड में अतीक़ और अशरफ़ के मर्डर के बाद शाइस्ता ख़ौफ में है । उमेश हत्याकांड में शामिल जो लोग भी अब तक पुलिस की गिरफ्त में आए हैं, वे मारे ही गए हैं। ऐसे में शाइस्ता पुलिस पर भी भरोसा नहीं कर पा रही होगी। पति अतीक और देवर अशरफ की हत्या के बाद परिवार में वो ही सबसे बड़ी सदस्य है। ऐसे में चार बेटों को संभालने की जिम्मेदारी भी उस पर है। हो सकता है इसीलिए शाइस्ता कोई ख़तरा मोल न लेना चाहती हो। 

थ्योरी नंबर 2

शाइस्ता को अतीक़ के काले धन की जानकारी

अतीक़ और उसके परिवार की 11,684 करोड़ रुपए की संपत्ति अब तक जब्त की जा चुकी है। ED लगातार अतीक़ की काली कमाई पर शिकंजा कस रही है । अतीक के बाद उसके सारे काले कारनामों की जानकारी शाइस्ता को भी है। अतीक के कई बिल्डरों और बड़े बिजनेस मैन से व्यापारी रिश्ते थे। इन लोगों ने अतीक के काले धन को अपनी कंपनियों में लगाया है। शाइस्ता चाहती है कि वो जल्द से जल्द इस काली कमाई को ठिकाने लगा सके । इसलिए  वो अब तक पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रही है। 

शाहिस्ता और अतीक अहमद
शाहिस्ता और अतीक अहमद

थ्योरी नंबर 3

अतीक़ गैंग को आगे बढ़ाना चाहती है शाइस्ता

अतीक़ के परिवार में शाइस्ता सबसे बड़ी है। अतीक़ गैंग को ज़िंदा रखने की जिम्मेदारी अब शाइस्ता पर है। शाइस्ता पर भी अतीक़ गैंग का दवाब है । गैंग नहीं चाहता है कि शाइस्ता सरेंडर करे। ख़बर तो यहां तक है कि प्रयागराज में मौजूद अतीक़ का गैंग ही उसे बचा रहा है । 

थ्यूरी नंबर 4

शूटर्स के साथ है शाइस्ता?

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 3 शूटर्स अब भी फरार हैं। इनमें गुड्‌डू मुस्लिम, अरमान और साबिर शामिल हैं। पुलिस को शक है कि शाइस्ता इन्हीं 3 शूटर्स में से किसी एक के साथ है । अब ये शूटर्स नहीं चाहते की शाइस्ता सरेंडर करे । इन शूटर्स को डर है कि अगर शाइस्ता सरेंडर करती है तो पुलिस उनतक भी पहुंच जाएगी। 

 थ्योरी नंबर 5

शाइस्ता को उम्र क़ैद की सज़ा का ख़ौफ?

उमेश पाल हत्याकांड केस की सबसे बड़ी कड़ी शाइस्ता है। क्योंकि शाइस्ता ना सिर्फ उमेश पाल के हत्या की प्लेनिंग में शामिल थी बल्कि उसपर हत्या के बाद शूटर्स को भगाने और पैसे देने का भी आरोप है । शाइस्ता ने ही शूटर्स को उमेश पाल की हत्या के लिए एडवांस पैसे दिए थे । उमेश हत्या कांड में शाइस्ता  आरोपी है । शाइस्ता पर अब 50 हजार रुपए का इनाम है। शाइस्ता को लगता है कि एक बार वो अगर सरेंडर कर देती है तो हमेशा हमेशा के लिए वो कानून के जाल में फंसकर रह जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article