Share market: भारी गिरवाट के एक दिन बाद संभला Infosys, खरीददारों को एक्सपर्ट की बड़ी सलाह

Infosys share price:सोमवार को शेयरों में भारी गिरावट के बाद मंगलवार को इंफोसिस के शेयर एक बार फिर से संभलते दिखे। और शेयरों के कीमत में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

इसे जरूर पढ़ें।

सोमवार को आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली। इसके एक दिन बाद ही मंगलवार को इंफोसिस के शेयरों की कीमत में मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई। सोमवार को इंफोसिस के शेयर की कीमत में 9 फीसदी तक गिरावट आई थी। हालांकि मंगलवार को कीमत में 0.08 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और एक शेयर की कीमत 1,259.35 रुपये की हो गई।

वहीं, एक्सपर्ट की माने तो खरीददारों के लिए ये सही मौका है। इसी समय खरीददार ज्यादा से ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि खराब तिमाही नतीजों के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

यहां ये भी बता दें कि आईटी अमेरिकी बैंकिंग क्षेत्र में अस्थिरता की वजह से इंफोसिस की चौथी तिमाही प्रॉफिट में कमी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2022-23 के चौथी तिमाही में कंपनी की नेट प्रॉफिट उम्मीद से कम 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी ने 2023-24 वित्त वर्ष के लिए चार से सात प्रतिशत राजस्व वृद्धि का अनुमान लगाया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article