ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM rishi sunak)की पत्नी अक्षता मूर्ति को एक झटके में ही बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। वो भी सिर्फ एक दिन में उनकी कुल संपत्ति (Akshata Murthy Networth) में 500 करोड़ से भी ज्यादा रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई। अक्षता को ये नुकसान भारतीय बाजार में हो रहे उथलपूथल की वजह से उठाना पड़ा है।
सबसे पहले आपको बता दें कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की बेटी अक्षता मूर्ति हैं। अक्षता के पास इंफोसिस के शेयर भारी मात्रा में हैं। दिसंबर 2022 में इंफोसिस के शेयर होल्डिंग पैटर्न के हिसाब से अक्षता के पास 3,89,57,096 शेयर हैं। सोमवार को इंफोसिस के शेयर की कीमत में भारी गिरावट की वजह से अक्षता को भी नुकसान झेलना पड़ा। बता दें कि गिरावट से पहले उनकी नेटवर्थ करीब 4,500 करोड़ रुपये थे, लेकिन अब उसमें 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमी हो गई है।
सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट (share market) में आईटी कंपनियों के शेयरों की कीमत में भारी उथलपूथल देखने को मिला। खास करके इंफोसिस के शेयरों के भाव में 9 प्रतिशत से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। यह इंफोसिस के शेयरों के भाव में मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिवारट थी। इसी वजह से अक्षता की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। अक्षता को 500 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा।
ये भी बता दें कि पत्नी अक्षता की अकूत संपत्ति की वजह से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि अक्षता के पास नॉन डोमिसाइल स्टेटस है, और इस वजह से वह अन्य देशों में हुई कमाई का ब्रिटेन में टैक्स नहीं देती हैं। हालांकि, विवाद के बाद अक्षता ने इस तरह की कमाई पर टैक्स देना शुरू कर दिया है। लेकिन उन्होंने किसी भी तरह के कानून तोड़ने से इनकार कर दिया।
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने पिछले तीन साल में 1 मिलियन पाउंड यानी 10 करोड़ से भी ज्यादा रुपये टैक्स के रूप में भुगतान किया है।