Middle East: अमेरिका का ईरान पर घातक हमला, इराक़ और सीरिया में गिराये ताकतवर बम

इसे जरूर पढ़ें।

अमेरिका के मीडिया का दावा है कि ईरान को धमकाने के लिए अमेरिका ने इराक़ और सीरिया में अपने बेहद ताक़तवर बम बरसा दिए। अमेरिका ने ये कार्रवाई ईरान के समर्थन वाले चरमपंथी संगठनों पर की है। जिसके लिए अमेरिका ने अपने A-10 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। 

दावा है कि अमेरिकी सैनिकों ने इस घातक फ़ाइटर जेट से इराक़ और सीरिया में मौजूद आतंकी संगठनों पर 115 किलो से भी ज़्यादा वज़न वाले बम बरसाए। अमेरिका का आरोप है कि इन दोनों देशों में ईरान के समर्थन वाले कई आतंकी गुट मौजूद हैं। 

बताया गया कि इन हमलों से इराक़ और सीरिया को भारी नुक़सान पहुँचा है।  इस कार्रवाई से अमेरिका ने ईरान को इशारों इशारों में धमकी दे दी कि वो इन संगठनों की मदद करने से बाज आए। ख़बर है कि अमेरिका आगे भी इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम देगा। जिसके लिए वो सीरिया और इराक़ में मौजूद अपने बेस पर बड़ी संख्या में ताक़तवर बम भेजेगा। 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article