PAKISTAN- फिर भिड़े इमरान ख़ान और पाकिस्तान के सेना प्रमुख, इमरान के गिड़गिड़ाने पर भी नहीं माने मुनीर

शहबाज़ शरीफ़ के बाद अब इमरान ख़ान के निशाने पर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख आसिम मुनीर आ गए हैं। इमरान ख़ान के एक बयान के बाद इमरान और मुनीर के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है।

इसे जरूर पढ़ें।

कंगाल पाकिस्तान में सारी मुसीबतों पर सियासत भारी है। मुश्किलों से घिरे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अब नए टकराव के संकेत दे दिए हैं। इमरान खान ने पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख को लेकर नई मुसीबत खड़ी कर दी है। बताया जा रहा है कि इमरान ख़ान (IMRAN KHAN) की बैठक के प्रस्ताव के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने ठुकरा दिया। इसके बाद सत्ता के लिए संघर्ष कर रहे इमरान खान ने सीधे तौर पर आसिम मुनीर पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

Former Pakistan Prime Minister Imran Khan and Pakistan army chief General Syed Asim Munir (File Image)

असीम मुनीर ने ठुकराया इमरान का ऑफ़र!
PTI प्रमुख इमरान खान ने कहा कि उन्हें नए सेना प्रमुख असीम मुनीर से काफी उम्मीद थी। उन्हें लगा था कि नए सेना प्रमुख के आने के बाद पाकिस्तान में कुछ बदलाव होगा। लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई, बल्कि देश में मुश्किलें बढ़ गईं। हालांकि, इमरान खान और असीम मुनीर को लेकर एक चौंकाने वाले दावे भी किए जा रहे हैं। खबर है कि इमरान ख़ान ने असीम मुनीर को कई ऑफर भी दिए थे, लेकिन उन्होंने उसे सिरे से खारिज कर दिया था। हालात तो ऐसे हो गए कि नए सेना प्रमुख ने इमरान खान के साथ बैठक करने से ही इनकार कर दिया था। जिसके बाद दोनों के बीत टकराव बढ़ गए हैं।

Former Pakistan Prime Minister Imran Khan and Pakistan PM shahbaz sharif

इमरान गिड़गिड़ाए, नहीं पसीजे जनरल मुनीर
इमरान ख़ान के साथ बैठक का प्रस्ताव ठुकराने के बाद असीम मुनीर ने कई ऐलान किये थे। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की सेना राजनीति से दूर रहेगी। उनका बतौर सेना प्रमुख नेताओं से मिलना काम नहीं है। इसके साथ ही सेना के किसी भी तरह के राजनीति में दखल देने या कोई भूमिका बनाने से सीधे इनकार कर दिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article