Ghaziabad Conversion Case: गेमिंग ऐप के बहाने बच्चों को विदेश घुमाने का लालच, अब विदेश भागने की फिराक में बद्दो, पासपोर्ट ज़ब्त करने की मांग

ऑनलाइन गेमिंग ऐप से धर्मांतरण मामले में अब विदेशी प्लान सामने आ रहा है। पुलिस को नाबालिग़ से जो चैट मिली थी उसमें शाहनवाज़ नाबालिग़ को दुबई ले जाने के सपने दिखा रहा था। अब ऐसे में पुलिस को शक है कि कहीं आरोपी शाहनवाज़ उर्फ़ बद्दो गिरफ़्तारी से बचने के लिए खुद विदेश ना भाग जाए।

इसे जरूर पढ़ें।

ऑनलाइन गेमिंग ऐप से धर्मांतरण मामले में अब विदेशी प्लान सामने आ रहा है। पुलिस को नाबालिग़ से जो चैट मिली थी उसमें शाहनवाज़ नाबालिग़ को दुबई ले जाने के सपने दिखा रहा था। अब ऐसे में पुलिस को शक है कि कहीं आरोपी शाहनवाज़ उर्फ़ बद्दो गिरफ़्तारी से बचने के लिए खुद विदेश ना भाग जाए। इसलिए ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने इमिग्रेशन विभाग को लेटर लिखकर शाहनवाज़ का पासपोर्ट ज़ब्त करने की मांग की है।

आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो
आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो

अधर्म की दुनिया की राह और धर्म के नाम पर सोच का गंदा खेल। ये पहचान है शाहनवाज़ खान उर्फ़ बद्दो की। ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में धर्मांतरण के इस खेल का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस जैसे-जैसे सच की तह तक पहुंच रही है। सबूतों को सामने ला रही है। उसके बाद धर्मांतरण को लेकर जो सोच और साज़िश का खुलासा हो रहा है वो डराने वाला है। शाहनवाज़ एक ऑनलाइन गेम के ज़रिए बच्चों के ज़हन तक पहुंचता। उन्हें धर्म के लिए उकसाता। फिर वो उन्हें उस दलदल में ले जाने की फिराक में था, जिसका इल्म उन नाबालिग़ों को भी नहीं था।

इमिग्रेशन विभाग को लिखी चिट्ठी
दावा किया जा रहा है कि बद्दो बच्चों को दुबई ले जाने की फिराक में थे। अब पुलिस को ये शक है कि गिरफ्तारी के डर से वो खुद देश छोड़ सकता है। ऐसे में मास्टरमाइंड शाहनवाज उर्फ बद्दो के फरार होने के बाद उसके विदेश भागने की आशंका है। जिसको देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने इमिग्रेशन विभाग को लेटर लिखा है। और बद्दो का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है। इमिग्रेशन विभाग को ये रिक्वेस्ट लेटर लिखने का मकसद यही है, कि गाज़ियाबाद पुलिस जिस मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है वो कहीं विदेश ना भाग जाए। क्योंकि बद्दो के हाल के चैट में नाबालिगों को दुबई ले जाने का कई बार ज़िक हो चुका है।

फरार आरोपी शाहनवाज और गिरफ्तार मौलवी
फरार आरोपी शाहनवाज और गिरफ्तार मौलवी

चैट में विदेश घुमाने का लालच
शाहनवाज़ ने पहले बच्चों के ज़हन को टटोला फिर उन्हें गेम के जाल में फंसाया। गेम में जीत का भरोसा दिलाकर धर्म विशेष के प्रति रुचि जगाई। उसके बाद वह आखिर अपने मकसद में कामयाब हो गया। पुलिस का शक तब और गहरा गया जब उसने नाबालिग़ों की चैट में बद्दो के विदेशी प्लान के बारे में पढ़ा। नाबालिग़ों को दुबई घुमाने का लालच दिया। वहां बिना किसी खर्च सभी इंतज़ाम खुद ही करने का दावा किया।

विदेश भाग सकता है आरोपी शाहनवाज़
अब ऐसे में पुलिस को डर है कि कहीं शाहनवाज़ उर्फ बद्दो का पासपोर्ट तो नहीं बना हुआ है। या वो अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर फर्ज़ी तरीके से पासपोर्ट बनवा ले और विदेश भाग जाए। फिलहाल शुरुआती छानबीन में पुलिस को शाहनवाज़ के पासपोर्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि उसके परिवार में अधिकतर लोगों के पासपोर्ट बने हैं। पुलिस सूत्र बताते हैं कि बद्दो एक शातिर दिमाग वाला शख्स है। ऐसे में वो फ़र्ज़ी पासपोर्ट का सहारा लेकर देश से निकल सकता है। यही वजह है कि इमिग्रेशन विभाग को अलर्ट करने के लिए लेटर भेजा गया है। ताकि इस नाम य़ा पहचान का कोई पासपोर्ट बना हुआ है तो उसे तुरंत जब्त कर लिया जाए

आरोपी शाहनवाज
आरोपी शाहनवाज

10 से अधिक जगहों पर दबिश
अब तक गाजियाबाद और मुंबई पुलिस 10 से ज़्यादा ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। लेकिन हर बार बद्दो के चकमा देकर भागने का शक जताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों का यहां तक कहना है कि शाहनवाज़ उर्फ बद्दो अब तक कई बार अपना मोबाइल नंबर भी बदल चुका है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article