गुजरात में महिला सहित 4 आतंकी दबोचे गए, मुंबई हमले जैसी बड़ी साजिश का था प्लान, एक और आतंकी की तलाश

GUJRAT: गुजरात में एटीएस ने आईएस की आतंकी साज़िश का पर्दाफ़ाश कर दिया। ISKP के 4 संदिग्ध आतंकियोंको गिरफ़्तार कर आतंकी हमले की साज़िश नाकाम कर दी गई। फिलहाल एक और आतंकी तलाश जारी है, जिसके हाथ में आने के बाद साज़िश का सच सामने आ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें।

गुजरात में ISIS की आतंकी साज़िश नाकामी हो गई। गुजरात ATS ने ISIS के मॉड्यूल का पर्दाफ़ाश करते हुए एक महिला समेत चार लोगों को दबोच लिया। बताया गया कि ये लोग मुंबई आतंकी हमले की तरह ही फ़िशिंग बोट को हाइजैक करने करने वाले थे। जिसके बाद ईरान होते हुए अफ़ग़ानिस्तान जाने का प्लान था। वहां किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देना था।

गिरफ्तार आतंकियों के साथ पुलिस
गिरफ्तार आतंकियों के साथ पुलिस

ISKP से जुड़े 4 सदस्य पकड़े गए
खुफ़िया सूचना के आधार पर गुजरात ATS ने जम्मू कश्मीर के रहने वाले तीन लोगों को पोरबंदर में ही दबोच लिया। जबकि एक महिला को सूरत से गिरफ़्तार किया गया। गुजरात पुलिस के मुताबिक़ पकड़े गए लोग आतंकी संगठन ISKP यानी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रॉविंस के संपर्क में थे। गुजरात पुलिस इस साज़िश में शामिल एक और संदिग्ध की तालाश में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक़ ISKP की इस ख़ौफ़नाक साज़िश में कुल पांच लोग शामिल थे। जो पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे।

ISKP की तालिबान के ख़िलाफ़ साज़िश
प्लान के हिसाब से उन लोगों को समुद्र के रास्ते देश से बाहर निकलना था। जिसके लिए पहले पोरबंदर में एक बोट हाइजैक करनी थी। इसके बाद ईरान पहुंचने से पहले समंदर में ही उन्हें फ़र्ज़ी पासपोर्ट दिए जाते। दावा है कि इन फ़र्ज़ी पासपोर्ट की मदद से सभी लोगों को ईरान के रास्ते अफ़ग़ानिस्तान के खुरासान प्रांत पहुंचाने का प्लान था। जहां उन्हें आतंकी हमले के लिए ट्रेनिंग दी जाती। इसके बाद तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाने का प्लान था।

ईरान होते हुए अफ़ग़ानिस्तान जाने का प्लान था।
ईरान होते हुए अफ़ग़ानिस्तान जाने का प्लान था।

तालिबान पर हमले की भारत में रची साज़िश
अफ़ग़ानिस्तान में (इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रॉविंस) ISKP और तालिबान एक दूसरे के ख़ून के प्यासे बने हुए हैं। दोनों संगठनों के बीच कई महीनों से लड़ाई जारी है। सूत्रों के मुताबिक़ ISKP ने तालिबान पर बड़ा हमला करने के लिए भारत में साज़िश रच डाली। लेकिन गुजरात पुलिस ने आतंकी संगठन की साज़िश नाकाम कर दी। बताया जा रहा है कि ISKP के आमिर अबू हसन के इशारे पर एक महिला समेत पाँच लोगों का ब्रैनवॉश किया गया। उसके बाद उन्हें कट्टरपंथी के तौर पर तैयार किया गया। सूरत की सुमेरा अपने बच्चों के साथ अफगानिस्तान जाना चाहती थी। सूत्रों के मुताबिक सुमेरा का तो इस कदर ब्रैनवॉश किया जा चुका था कि वो तो भारत में भी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए तैयार थी।

आतंकी हमले में भारतीयों का होना था इस्तेमाल
सूत्र बता रहे हैं कि सभी आतंकी पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे। ये सभी एक ही इमेल एड्रेस hanzalah7807@gmail.com से संपर्क में थे। इस इमेल का पासवर्ड सभी को शेयर किया गया था। यानी संबंधित आदेश ड्राफ़्ट में रखकर एक्सेस कर सकते थे। इसके अलावा क्लाउड स्टोरेज ऐप MEGA में भी संबंधित विडियो और ऑडियो अपलोड किए जाते थे। जिसे ये सभी लोग देख सकते थे। 4 लोगों की गिरफ़्तारी के साथ ही पुलिस ने कुछ ऑडियो और विडियो फ़ाइलें टैबलेट से बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस अब इस मामले से जुड़े एक और संदिग्ध की तलाश में जुटी है जिसे पकड़ने के लिए कई टीमें छापेमारी कर रही हैं ताकि ISKP की साज़िश का सच सबके सामने लाया जा सके।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article