Dhirendra Shastri: बाबा बागेश्वर का पटना में जोरदार स्वागत, टूट गए सारे रिकॉर्ड, उमरा जनसैलाब

इसे जरूर पढ़ें।

बिहार में RJD नेताओं के भारी विरोध के बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच गए हैं। उनके आने से पहले पटना में एयरपोर्ट से लेकर होटेल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए ताकि परिंदा भी पर ना मार सके। ऐसा भी इसलिए किया गया क्योंकि प्रशासन की ओर से उनके कार्यक्रम में धमाके का अलर्ट भी जारी किया गया है। इन तमाम राजनीतिक विरोध और अलर्ट के बीच बीजेपी के कई बड़े नेता उनको लेने एयरपोर्ट पहुंचे।

एयरपोर्ट पर BJP नेताओं ने स्वागत किया

पटना एयरपोर्ट पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के उतरते ही स्थिति अनकंट्रोल होने लगी। उनको देखते ही समर्थकों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि बाबा के लिए एक क़दम आगे बढ़ना भी मुश्किल हो गया। इतना मुश्किल कि कुछ देर के लिए उनको वहां रूकना पड़ गया। पुलिस के भारी बंदोबस्त के बावजूद उनके चाहने वाले नहीं रूके और उनकी एक झलक पाने के लिए घेरकर खड़े हो गए। 

बाबा बागेश्वर को घेरे लोग

कई लोग उनका चेहरा कैमरे में कैद करने के लिए बेताब थे। इस दौरान उनको गाड़ी तक पहुंचाने में पुलिसवालों को बहुत देर तक जूझना पड़ा। किसी तरह सुरक्षा घेरा बनाते हुए उनको भीड़ से निकालकर गाड़ी तक पहुंचाया गया। और क़ाफ़िले को वहां से रवाना किया गया

सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी भी बाबा के साथ दिखे

एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे। उनके अलावा सांसद मनोज तिवारी और राम कृपाल यादव के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे।  एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा में उनका क़ाफ़िला पटना के होटेल पलाश की ओर रवाना किया गया जहां उनको अगले पांच दिनों तक ठहरना है।

एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्वागत किया

भारी सुरक्षा और लंबे चौड़े क़ाफ़िले के साथ बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री होटेल पलाश पहुंचे। जहां पहले से उनके इंतज़ार में हज़ारों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद थे। सबकी यही कोशिश कि जैसे ही बाबा आएं उनको बस एक झलक मिल जाए। होटेल पलाश के बार माहौल उत्सव जैसा हो गया। उनकी तस्वीर कैमरे में क़ैद करने के लिए लोग उतावले दिखे।

बाबा बागेश्वर की सुरक्षा चाक चौबंध दिखी

इसी भीड़ की वजह से वहां पर उनके आने से पहले ही सुरक्षा सख़्त कर दी गई। होटेल को क़िले में तब्दील कर दिया गया। भीड़ का बेकाबू रूप देखकर होटेल के गेट को बंद कर दिया गया और किसी के भी अंदर जाने पर रोक लगा दी गई। बताया गया कि उनके और उनके साथ आए लोगों के ठहरने के लिए पूरा एक फ्लोर बुक किया गया है। 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article