कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आपत्तिजनक बयान दे दिया। 27 अप्रैल 2023 को मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे। आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे।”
जानें कब-कब कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?
‘मौत का सौदागर’
2007 के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा था
दाऊद इब्राहिम से तुलना
कांग्रेस प्रवक्ता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मार्च 2012 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना दाऊद इब्राहिम से की।
‘सांप, बिच्छू और गंदा आदमी’
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने 3 मार्च, 2013 को नरेंद्र मोदी को सांप, बिच्छू और गंदा आदमी कहा था।
एक वायरस बताया
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने 7 जून, 2013 को नरेंद्र मोदी को न्यूमोनिया की तरह का वायरस कहा और उसे नमोनिटिस का नाम दिया।
बंदर से तुलना
तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने 8 जून, 2013 को नरेंद्र मोदी की बंदर के साथ तुलना की। उन्होंने कहा कि मोदी इस तरह भीड़ को खिंचते हैं, जैसे लोग बंदर के करतब देखने जाते हैं।
पागल कुत्ता कहा
कांग्रेस नेता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने 14 जुलाई, 2013 को नरेंद्र मोदी को पागल कुत्ता कहा।
गंगू तेली कहा
कांग्रेसी नेता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने 17 अगस्त, 2013 को नरेंद्र मोदी को गंगू तेली बताया।
‘जहर की खेत’
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1 फरवरी, 2014 को कर्नाटक के गुलबर्ग में कहा “मेरा पूरा भरोसा है कि आप ऐसे लोगों को मंजूर नहीं करेंगे जो जहर का बीज बोते हैं”
टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी
सहारानपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद ने एक चुनावी रैली के दौरान 28 मार्च, 2014 को नरेंद्र मोदी को टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही।
‘जवानों के खून के दलाल’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करते हुए उन्हें जवानों के खून का दलाल तक कह डाला। 6 अक्टूबर, 2016 को किसान यात्रा के दौरान दिल्ली पहुंचने पर इन शब्दों का इस्तेमाल किया।
तानाशाह हिटलर से तुलना
नोटबंदी पर विरोध जताने के लिए 16 नवंबर, 2016 को कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना दुनिया के तानाशाह से की। मोदी की तुलना गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर से कर दी। और कहा कि “दुनिया के किसी भी विकसित देश ने आज तक ऐसा फैसला नहीं लिया, जिन लोगों ने ऐसा किया उनमें गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर हैं, चौथा नाम है नरेंद्र मोदी”
‘नीच आदमी’ कहा
07 दिसंबर 2017 को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी पर बयान देते हुए कहा कि ‘मुझको लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है ?’
औरंगजेब से तुलना
26 जून, 2018 को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली सल्तनत के औरंगजेब से भी क्रूर तानाशाह नरेंद्र मोदी ने पूरे प्रजातंत्र को बंधक बना लिया है। सुरजेवाला ने कहा कि औरंगजेब ने तो सिर्फ पिता को बंधक बनाया था, लेकिन आज के औरंगजेब ने पार्टी सहित पूरे प्रजातंत्र को बंधक बना लिया है।
‘हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है’
20 सितंबर, 2018 को राहुल गांधी ने राजस्थान के डूंगरपुर में कहा कि, “नरेंद्र मोदी जी ने कहा था मैं देश का प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं, मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं… लेकिन आज देश के दिल में, राजस्थान की जनता के दिल में एक नई आवाज उठ रही है… गली-गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।”
मां को लेकर विवादित बयान
22 नवंबर, 2018 को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने पीएम मोदी की मां को लेकर विवादित बयान दिया। राज बब्बर ने इंदौर की एक चुनावी सभा में सारी हदों को पार करते हुए कहा कि आज डॉलर के सामने रुपया इतना गिर गया है कि पीएम मोदी की मां की उम्र के करीब पहुंचने लगा है।
आतंकियों से तुलना
16 मार्च, 2019 को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने टीवी बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया। पवन खेड़ा ने पीएम मोदी की तुलना आतंकी मसूद अजहर, ओसामा बिन लादेन, दाऊद इब्राहिम और आईएसआई से कर दी थी। कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा ने कहा कि MODI का मतलब है मसूद अजहर, ओसामा, दाऊद और आईएसआई।
दुर्योधन से तुलना
07 मई, 2019 को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अंबाला से कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी शैलजा के समर्थन में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना दुर्योधन से कर दी। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कविता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दुर्योधन में भी ऐसा ही अहंकार था। जब भगवान कृष्ण उसे समझाने गये तो उसने उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया।
मोदी को बताया कायर
09 मई, 2019 को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘इनसे बड़ा कायर और कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा।’
गंदी नाली से की तुलना
24 जून, 2019 को लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी की तुलना गंदी नाली से की। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अधीर रंजन ने इंदिरा गांधी को मां गंगा बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को गंदी नाली बता दिया।
रंगा-बिल्ला से तुलना
18 जुलाई, 2020 को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एक टीवी डिबेट के दौरान भाषा की सार मर्यादाएं तोड़ दी। उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तुलना कुख्यात अपराधी रंगा-बिल्ला से की।
बंदर से तुलना
17 सितंबर, 2020 को कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। सुरजेवाला ने पीएम मोदी की तुलना बंदर से करते हुए कहा कि अबकी बार-बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार।
सबसे क्रूर प्रधानमंत्री बताया
22 दिसंबर, 2020 को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री पर विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने उन्हें भारत के इतिहास का सबसे क्रूर प्रधानमंत्री बताया। रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि सूट-बूट वाले फकीर की आंखें कब खुलेंगी? मोदी जी, आप इतिहास के सबसे क्रूर प्रधानमंत्री साबित हुए हैं ।
मोदी को बताया कातिल
14 जनवरी, 2022 दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए आंदोलन कर रहे लोगों के समर्थन में पहुंचे विवादास्पद नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि ‘जो भी कुर्बानी देनी है उसके लिए मैं भी तैयार हूं। अब देखो कि किसका हाथ मजबूत है, हमारा या वो कातिल का’।
‘हिटलर की मौत मरेगा’
12 जून 2022 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहायन ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में मंच से पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री हिटलर के रास्ते पर चलेंगे तो वह हिटलर की मौत मरेंगे।
रावण से की तुलना
28 नवंबर, 2022 को गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विवादित बयान दिया। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना रावण से कर डाली है। खरगे ने एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर वोट मांगने को लेकर तंज कंसते हुए सवाल किया कि क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं? उन्होंने कहा कि वह हर चुनाव में चेहरा दिखाने आ जाते हैं। क्या आपके रावण की तरह सौ मुख हैं?