War: रूस के हमले में यूक्रेन के कई शहर धुआं धुआं, बेरहमी से क्रेमलिन हमले का बदला ले रहे पुतिन

पुतिन के ऑफिस पर हुए हमले के बाद यूक्रेन में ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं। रूस की सेना ड्रोन के जरिए राजधानी कीव सहित कई शहरों में जमकर तबाही मचा रही है।

इसे जरूर पढ़ें।

यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस के एक ख़तरनाक ड्रोन को मार गिरने का दावा किया है। बताया गया कि ये ड्रोन रिहायशी इलाकों की तरफ़ बढ़ रहा था। इससे पहले कि ड्रोन धमाका कर पाता, यूक्रेन की वायुसेना ने उसे हवा में ही ढेर कर दिया। यूक्रेन के मीडिया के मुताबिक़ रूसी सेना ने कीव पर अब ड्रोन से हमले तेज़ कर दिए हैं। अब पुतिन की सेना किसी भी क़ीमत पर रूस के राष्ट्रपति भवन पर हुए हमले का बदला लेना चाहती है।

यूक्रेन ने आरोप लगाया कि रूस के ड्रोन लगातार कीव में मंडरा रहे हैं। जिसकी वजह से कीव के लोग दशहत में आ गए। रूस के ख़तरनाक ड्रोन को मार गिरने का एक विडियो भी यूक्रेन की तरफ़ से जारी किया गया। जिसमें वो ड्रोन रिहायशी इलाक़ों की तरफ़ उड़ता दिखाई दिया। ड्रोन पूरी रफ़्तार से उड़ रहा था। वो किसी भी वक़्त रिहायशी इलाकों में बनी इमारतों से टकरा सकता था। लेकिन यूक्रेन की वायुसेना ने समय रहते उसे हवा में ही ढेर कर दिया। जिसके बाद कीव के लोगों ने राहत की सांस ली।

क्रेमलिन पर हमले की तस्वीर

जैसे ही ड्रोन को नीचे गिराया गया, उसमें ज़ोरदार धमाका हुआ। जिससे एक इमारत में आग भी लग गई। हालांकि राहत की बात ये रही कि किसी को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा। यूक्रेन के मुताबिक़ कीव में रूसी सेना लगातार ड्रोन भेजकर आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है।

मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति भवन पर हुए ड्रोन हमले के बाद पुतिन की सेना यूक्रेन के अलग अलग शहरों में हमले कर रही है। मॉस्को में ड्रोन से हुए उस हमले के लिए रूस ने सीधे तौर पर यूक्रेन को ज़िम्मेदार ठहराया है। लेकिन यूक्रेन ने साफ़ कह दिया कि उस हमले में उसका कोई हाथ नहीं है। इसके बावजूद रूसी फ़ौज हमले करने से पीछे नहीं हट रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article