ग़ाज़ियाबाद के बाद अब महाराष्ट्र से धर्मांतरण का मामला सामने आया। महाराष्ट्र के मुंब्रा इलाक़े में ख़बर है कि क़रीब 400 लोगों का धर्मांतरण किया गया। वहां हुए धर्मांतरण की जानकारी ग़ाज़ियाबाद पुलिस को एक फ़ोन कॉल के ज़रिए मिली। ग़ाज़ियाबाद के DCP निपुण अग्रवाल के अनुसार कुछ लोगों का धर्मांतरण हुआ है। जिनके तार मुम्ब्रा से जुड़े हुए हैं । मुंब्रा में कई लोगों का धर्मांतरण हो चुका है। हमारी टीम अभी उस पर लगी हुईं है। उनकी जांच करना अभी बाक़ी है लेकिन उन्होंने बताया है कि 300-400 लोगों का धर्मांतरण हो चुका है। मुंब्रा में ये हब है जो ये काम कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक़ उन्हें कुछ नंबर और दस्तावेज़ भी मिले हैं। जिनकी जांच में पुलिस फ़ौरन जुट गई। हालांकि पुलिस को ये फ़ोन कॉल किसने किया ये साफ़ नहीं हो पाया। ग़ाज़ियाबाद से धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस को ये फ़ोन कॉल आया। पुलिस के मुताबिक़ धर्मांतरण का ये रैकेट बड़ा हो सकता है। क्योंकि महाराष्ट्र के मुम्ब्रा इलाक़े में एक नहीं बल्कि 400 लोगों के धर्मांतरण का आरोप है। एक दिन पहले गुजरात से पुलिस को एक फ़ोन कॉल आया था। फ़ोन करने वाले ने पुलिस को मुम्ब्रा इलाक़े में धर्मांतरण की जानकारी दी।
इस बीच मुम्बई से भी गेमिंग ऐप से धर्मांतरण का एक मामला सामने आया। एक नाबालिग़ लड़के ने आरोप लगाया कि उसका भी धर्मांतरण करवाया गया। यानी गेमिंग ऐप से धर्मांतरण पर पुलिस का शक सही साबित हो सकता है। मुम्बई के रहने वाले नाबालिग़ ने ग़ाज़ियाबाद पुलिस से ख़ुद संपर्क साध कर धर्मांतरण की जानकारी दी। ग़ाज़ियाबाद पुलिस के सामने अबतक 5 नाबालिग़ पहुंचे हैं। जिनका आरोप है कि उनका गेमिंग ऐप से धर्मांतरण करवाया गया। ग़ाज़ियाबाद गेमिंग धर्मांतरण के मामले का मास्टर माइंड शाहनवाज़ उर्फ़ बद्दो भी महाराष्ट्र का ही रहने वाला है। जिसे ढूंढते जब ग़ाज़ियाबाद पुलिस महाराष्ट्र उसके घर पहुंची तो उन्हें वहां ताला लटका मिला।