मन की बात कार्यक्रम में ज़्यादातर पीएम मोदी ऐसे मुद्दे और क्षेत्र को सामने रखते हैं। जो सामाजिक हित में काम कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने हमारे सामने उन हीरोज़ को सामने रखा था। जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा में जुटे हुए हैं। ऐसे में मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में यूनेस्को की DG औद्रे ऑज़ुले ने सवाल रखे। उन्होंने कहा कि हम कई क्षेत्रों में मज़बूत साझेदार हैं। हम शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति और सूचना मिलकर काम कर रहे हैं। मुझे आज मौक़ा मिला है कि मैं शिक्षा की ज़रूरत पर बात करूं।
मन की बात में शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान के क्षेत्र में भारत के योगदान को लेकर भी सवाल पूछे गए। जिसका जवाब पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के ज़रिए यूनेस्को को दिया। उन्होंने कहा कि “बात शिक्षा की हो या संस्कृति की, उसके संरक्षण की बात हो या संवर्धन की, भारत की ये प्राचीन परम्परा रही है। इस दिशा में आज देश जो काम कर रहा है, वो वाक़ई बहुत सराहनीय है”।
यूनेस्को के साथ साथ दुनिया के सामने भारत के लक्ष्य को पीएम मोदी ने फिर से दोहराया। इस दौरान उन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में किए जा रहे काम की सराहना भी की।