पेरू में सरकार के ख़िलाफ़ लोगों का ग़ुस्सा बढ़ता ही जा रही है। पेरू की राजधानी लीमा में कई दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है, जो अब हिंसक होते जा रहा है। राजधानी लीमा में आग़जनी और विरोध प्रदर्शन के बाद से अराजकता के माहौल व्याप्त है। प्रजर्शनकारियों को रोकने के लिए एक तरफ सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला हुआ है, तो दूसरी तरफ़ प्रदर्शनकारी उनपर लगातार हमला कर रहे हैं। सरकार के विरोध में मार्च निकाल रहे लोगों को जब पुलिसवालों ने रोकने की कोशिश की, तो उन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया
राजधानी लीमा में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर क़ाबू पाने के लिए उन पर आँसू गैस के गोले दाग़े। इसके बाद भी प्रदर्शनकारी झुकने को तैयार नहीं हैं। बता दें कि पेरू में पूर्व राष्ट्रपति पेत्रो कैस्ट्रिलो को हटाने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था। कई दिनों से जारी प्रदर्शन में अबतक 58 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
वहाँ हालात काफ़ी ख़राब हो गए, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंट और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए हैं। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनको ज़बरदस्ती पीछे धकेलने की कोशिश की, जो असफल साबित हुए। जिसके बाद उन्हें हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के इस्तीफ़े की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी सड़कों पर हंगामा कर रहे हैं।