कोर्ट ने बढ़ाई सिसोदिया की मुसीबतें, कोर्ट में ही CBI पर लगाया गंभीर आरोप

आबकारी घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट में CBI ने मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया की रिमांड बढ़ा दी।

इसे जरूर पढ़ें।

आबकारी घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। CBI ने शनिवार को मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान CBI ने सिसोदिया पर कई गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने उनकी सीबीआई हिरासत भी दो दिन के लिए बढ़ा दी है।

शनिवार को आप नेता औौर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया था। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की रिमांड तीन दिन बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने दो दिन की ही हिरासत बढ़ाई। इसके साथ ही कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से इंकार कर दिया। अब कोर्ट सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को विचार करेगी।

वहीं, कोर्ट में पेशी के दौरान सिसोदिया ने जज से सीबीआई की शिकायत की। उन्होंने कहा कि सीबीआई पूछताछ के नाम पर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। सिसोदिया के आरोप पर सीबीआई ने कहा कि वह अब भी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनसे रोज़ाना 8 से 10 घंटे तक पूछताछ की जा रही है। वहीं, सिसोदिया का आरोप है कि सीबीआई उनसे रोज़ 8 से 10 घंटे एक जैसा ही सवाल करती है जो मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जैसा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article