Imran Khan: इमरान खान के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा ऐक्शन, उनकी पार्टी पर बैन लगाने की तैयारी

इसे जरूर पढ़ें।

इमरान ख़ान को भले ही पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई हो, लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है।पाकिस्तान की सरकार ने इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। अगर ये कार्रवाई होती है तो ये इमरान ख़ान के लिए उनके सियासी करियर का सबसे बड़ा झटका साबित हो सकता है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान जेल से बाहर हैं। कोर्ट से राहत मिलने के बाद नई तैयारी में जुट गए हैं। लेकिन उनके ख़िलाफ़ सबसे बड़े ऐक्शन का प्लैन शहबाज़ सरकार ने तैयार कर लिया है। पाकिस्तान की शहरों में जो हिंसा हुई थी ,इमरान ख़ान को उसकी सबसे बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ सकती है। इमरान ख़ान की पार्टी पर बैन लगाया जा सकता है। पाकिस्तान की मीडिया के हवाले से ख़बर है कि शहबाज़ सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। ख़ुद पाकिस्तान के मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है।

यानि साफ़ है कि अगर इमरान ख़ान की पार्टी PTI पर बैन लगता है, तो ये उनके ख़िलाफ़ सबसे बड़ा झटका साबित होगा। पाकिस्तान के कई शहरों में हुई हिंसा के बाद से इमरान और उनकी पार्टी पाकिस्तान सरकार के निशाने पर हैं। कई शहरों में इमरान समर्थकों की गिरफ़्तारी भी हुई। दूसरी तरफ़ ख़ुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने 72 घंटे के अंदर उपद्रवियों को गिरफ़्तार करने के आदेश दिए हैं। साफ़ है कि आने वाले दिन इमरान ख़ान और उनकी पार्टी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। अब इमरान ख़ान की पूरी कोशिश उनकी पार्टी को बचाने की ही होगी। अगर पार्टी पर ही बैन लग जाएगा तो ये उनके लिए सबसे बड़ा झटका साबित होगा

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article