Pakistan: अब इस वजह से पाकिस्तान की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, कई देशों ने एडवाइजरी जारी की

इसे जरूर पढ़ें।

इमरान के समर्थकों और उनकी पार्टी PTI यानी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ के कार्यकर्ताओं ने ऐसा बवाल किया कि सरकार के हाथ पांव फूले हुए हैं। ग़ुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रावलपिंडी में इमरान के लोगों ने मेट्रो स्टेशन को फूंक दिया।

राजधानी इस्लामाबाद में सड़कों पर आगज़नी की गई। लाहौर में हज़ारों की तादाद में लोग शहर के अलग अलग इलाकों में उतरकर उत्पात मचाने लगे। मियांवली से तो डरा देने वाली तस्वीर सामने आई जहां पाकिस्तानी वायुसेना के बेस पर खड़े विमान को फूंक डाला गया। इसका आरोप भी इमरान ख़ान के समर्थकों पर लगा। पेशावर में पाकिस्तान के एक रेडियो स्टेशन को इमरान के कार्यकर्ताओं ने निशाना बनाया। ग़ुस्से में लाल ये प्रदर्शनकारी रेडियो स्टेशन के अंदर दाखिल हुए और वहाँ आगज़नी के साथ तोड़फोड़ भी की। PTI के समर्थकों ने इल्ज़ाम लगाया कि उस रेडियो स्टेशन में इमरान ख़ान के विरोध में ख़बरें बताई जा रही थीं।

कुछ ऐसी ही तस्वीरें फ़ैसलाबाद से सामने आई जहां पाकिस्तान की बदनाम ख़ुफ़िया एजेंसी ISI का दफ्तर में तोड़फोड़ की गई। फैसलाबाद में वहां के गृह मंत्री राना सनाउल्लाह के घर को हज़ारों लोगों ने घेर लिया। ये हालात सिर्फ़ पाकिस्तान तक सिमटा नहीं रहा, बल्कि धीरे धीरे ये आग विदेशों तक फैल गई। न्यू यॉर्क में इमरान के सैकड़ों समर्थक पाकिस्तान का झंडा और उनके पोस्टर के साथ सड़कों पर आए। कुछ ऐसी ही तस्वीरें वहां के टेक्सस से भी सामने आईं। अमेरिका की तरह कनाडा से भी विरोध के कुछ विडियो सामने आए और वहां भी पाकिस्तानी झंडा और इमरान की तस्वीरों के साथ लोग विरोध जताने सामने आए।

इमरान के समर्थक इस वक़्त पूरी तरह बेक़ाबू हैं। वो सब कुछ जलाने पर तुले दिख रहे हैं। राजधानी इस्लामाबाद तक महफूज नहीं रही। जिसके बाद अमेरिकी दूतावास ने अपने कई कार्यक्रम रद्द कर दिए। वहां मौजूद अमेरिका नागरिकों के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया। उनसे भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने की अपील की गई। कनाडा ने भी अपने नागिरकों के लिए चेतावनी जारी कर दी और उनसे एहतियात बरतने की अपील की गई। कनाडा की ऐडवाइजरी में आतंकी और हिंसक घटनाओं के साथ लोगों को अग़वा किए जाने का डर भी जताया गया है। इसके अलावा ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों को अलर्ट किया। अपने नागरिकों से पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने का आदेश दिया। इन देशों का डर इसलिए भी है क्योंकि इमरान ख़ान के समर्थक पूरे पाकिस्तान में बेकाबू हो चुके हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article