Delhi: दिल्ली में दिनदहाड़े 1.20 करोड़ की लूट, चेहरे पर स्प्रे मारकर दिया घटना को अंजाम

इसे जरूर पढ़ें।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लूट की बड़ी वारदात हुई है। दक्षिण दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर दिन दहाड़े हीरों के सेल्समैन से 1.20 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे लूट लिए गए। लूट की इस वारदात को स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाश ने हथियार के बल पर दिया। इस वारदात को हॉजखास इलाके में बुधवार शाम करीब साढे चार बजे बदमाशों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने एक सेल्स मैन राम जनम सैफी उर्फ दिलीप (35) की शिकायत पर लूटपाट और आर्म्स एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लुटेरों के एग्जिट रूट के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है।

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि बुधवार शाम करीब 4.37 बजे हौजखास थाने में लूट की घटना को लेकर पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम आउटर रिंग रोड के पास पहुंची। जहां उन्हें शिकायतकर्ता राम जनम सैफी और रामू कुमार उर्फ शेखर मिले। राम जनम ने बताया कि वह कमलपुर, कमल विहार बुराड़ी का रहने वाला है। वह करोलबाग के एक हीरा दुकान में सेल्समैन का काम करता है।

बुधवार दोपहर करीब 1 बजे वह अपने सहयोगी के साथ जा रहा था। इस दौरान उसके पास सोने और हीरे के आभूषणों के 181 आइटम थे। वो दोनों मालवीय नगर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान आउटर रिंग रोड, पंचशील पार्क फुट ओवर ब्रिज के पास उन्होंने पानी पीने के लिए अपनी बाइक रोकी। तभी दो व्यक्ति स्कूटी पर आए और उन्हें पकड़ लिया। उनमें से एक ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर पीछे बैठे व्यक्ति के सिर पर तान दी। दूसरे ने जेब से स्प्रे की बोतल निकाल कर शिकायतकर्ता के चेहरे पर स्प्रे करने की कोशिश की। इसके बाद दोनों लुटेरे ने उनके ज्वैलरी वाला बैग लूट लिए। जिसमें करीब 1.2 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे और सोने के जेवरात थे। इसके बाद वे अपनी स्कूटी पर सवार हो आईआईटी रेड लाइट की ओर भाग गए।

पुलिस दोनों शिकायतकर्ता के बयान के अनुसार सभी दुकानों के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। संभावना जताई जा रही है कि लुटेरों को उनके बैग में कीमती जेवरात होने की पहले से जानकारी थी। उन्होंने इस दौरान उनका लगातार पीछा भी किया होगा और सही स्थान देखकर वारदात को अंजाम दिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article