मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा की आग भड़क गई। बिष्णुपुर ज़िले में ग़ुस्साए लोगों ने वहां के एक मंत्री का घर जला दिया और कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगज़नी की। जिसमें एक आदमी की मौत हो गई जबकि दो लोग ज़ख़्मी हो गए। 3 मई को मैतेई समुदाय और कुकी समुदाय के बीच भड़की हिंसा के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया था। लेकिन कर्फ़्यू में ढील देते ही हिंसा की आग एक बार फिर धधक उठी।
उपद्रवियों ने मणिपुर के PWD यानी लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोविंददास कॉन्थौजम के घर में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। बिष्णुपुर में हिंसा के बाद अलर्ट जारी किया गया। बिष्णुपुर, पश्चिम इम्फाल और पूर्वी इम्फाल जिलों में कर्फ्यू में दी गई ढील वापस ले ली गई। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
हिंसक झड़पों की वजह से मणिपुर के कई ज़िलों में जरूरी सामान की क़ीमतें आसमान पर पहुंच गईं। इम्फाल में पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ गए तो घरेलू LPG सिलिंडर की क़ीमत में भी बढ़ोतरी हो गई। जिसके बाद वहां लोगों की परेशानी क़ाफी बढ़ गई । क्योंकि 100 रुपये लीटर मिलने वाले पेट्रोल की क़ीमत 170 रुपये पहुंच गई। जबकि कुछ लोगों का दावा है की काला बाजारी की वजह से एक LPG सिलिंडर के लिए लोगों को 1800 रुपये चुकाने पड़ गए।
वहीं साब्जियों की कीमतें भी आसमान पर पहुंच गई। महंगाई और हिंसा की दोहरी मार झेल रहे मणिपुर के लोगों को दो वक्त की रोटी का इंतेजाम करना मुश्किल हो गया। क्योंकि 3 मई को दो समुदायों में हुई हिंसा के बाद ज़्यादातर हिस्सों में कर्फ्यू लगा है। इम्फाल घाटी में ट्रकों की आवाजाही बंद है। जिससे ज़रूरी सामान की सप्लाई ठप पड़ गई।