140 करोड़ में बिकी में टीपू सुल्तान की तलवार, माल्या ने तलवार को बताया था अनलकी

इसे जरूर पढ़ें।

लंदन में 18वीं सदी में दक्षिण भारत पर शासन करने वाले टीपू सुल्तान की तलवार की नीलामी की गई। जिसमें तलवार तय की गई रकम से 7 गुणा ज़्यादा क़ीमत में बिकी। जबकि 2016 में विजय माल्या ने इस तलवार को अशुभ बताते हुए इसे वापस कर दिया था। उनका दावा था कि इसे खरीदने के बाद से ही उनका ख़राब समय शुरू हो गया था। और अब लंदन में टीपू सुल्तान की इस तलवार की नीलामी की गई।

नीलामी में तलवार की क़ीमत 1 करोड़ 74 लाख डॉलर यानी भारतीय रुपयों में क़रीब 140 करोड़ रखी गई थी। जो कीमत से क़रीब 7 गुणा ज्यादा यानी भारतीय रुपयों में क़रीब 980 करोड़ में बिकी। एक मीटर लंबी इस तलवार की खासियत ये है

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article