Sanjeev Jeeva Murder: जीवा की हत्या पर परिजनों का गंभीर सवाल, बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं पहनाने से शक की सूई तेज, पुलिसवाले कहां थे हत्या के वक्त?

एक तरफ़ जीवा हत्याकांड की जांच जारी है। वहीं दूसरी तरफ़ जीवा के परिजनों ने इस हत्याकांड पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने इस हत्यकांड के पीछे साज़िश का शक जताया है।

इसे जरूर पढ़ें।

लखनऊ के कोर्ट में जिस तरह से जीवा को गोलियों से छलनी किया गया। उस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कोर्ट की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस पर भी कई तरह के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच संजीव जीवा की हत्या पर उसके परिजनों ने भी प्रशासन पर सवालों की बौछार कर दी। साथ ही कोर्ट की सुरक्षा और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए। जीवा के परिजनों का सवाल है कि आखिर कोर्ट में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जीवा की हत्या कैसे कर दी गई। पेशी के दौरान उसे बुलेट प्रूफ़ जैकेट पहनाकर क्यों नहीं लाया गया। बताया गया कि संजीव जीवा बाहर निकलने पर बुलेट प्रूफ़ जैकेट पहनता था। लेकिन,जीवा के शरीर पर बुलेट प्रूफ़ जैकेट का नहीं मिलना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।

जीवा
जीवा

कहां गायब हो गए थे पुलिसवाले?

वहीं, पुलिस सूत्रों का दावा है कि लखनऊ जेल से जीवा को लेकर 10 पुलिस वाले कोर्ट के लिए निकले थे। लेकिन हत्या के वक्त सिर्फ़ 4 जवान वहाँ मौजूद थे। सूत्र ये भी बताते हैं कि जीवा के हाथ में हथकड़ी लगी थी। जबकि पहले वो बिना हथकड़ी में आता था। ऐसे कई सवाल हैं जिसे लेकर जीवा के परिजन इस हत्याकांड में बड़ी साज़िश की आशंका जता रहे हैं। इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने के लिए SIT की टीम ने जांच भी शुरू कर दी है।

20 लाख की सुपारी में गैंगस्टर का मर्डर!
दावा है कि कॉन्ट्रैक किलिंग के तहत 20 लाख रुपये की सुपारी लेकर ही शूटर विजय यादव ने कोर्ट में जीवा को सरेआम गोलियों से भून दिया। फिलहाल शूटर विजय यादव का मोबाइल फ़ोन पुलिस के क़ब्ज़े में है। उसका डेटा रिट्रीव करने की कोशिश जारी है। साथ ही मोबाइल फ़ोन को फ़ॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजा जाएगा। जांच टीम को उम्मीद है कि विजय यादव के मोबाइल फ़ोन से जीवा हत्याकांड के कई राज़ खुल सकते हैं।

अतीक अहमद
अतीक अहमद

जीवा मर्डर केस का अतीक़ कनेक्शन
वहीं, इस मर्डर केस का अतीक़ अहमद कनेक्शन भी सामने आ रहा है। पूलिस सूत्रों की माने तो विजय यादव ने अपने बयान में अतीक़ के दोस्त अशरफ़ का जिक्र किया था। उसी ने लखनऊ जेल में बंद अपने भाई की बेइज्जती का बदला लेने के लिए जीवा की सुपारी दी थी। वहीं, मुख़्तार अंसारी गैंग पर भी हत्या की सुपारी देने का शक जताया जा रहा है। फिलहाल SIT की टीम हत्याकांड से जुड़े कई ऐंगल पर काम कर रही है। वहीं, विजय यादव और जीवा के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। जिससे की इस शूटआउट की मुख्य वजह पता चल सके। विजय यादव अतीक़ के दोस्त अशरफ़ के संपर्क में कैसे आया ये भी जांच का बड़ा पहलू है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article