कंगाल हो चुके पाकिस्तान में बिजली का भारी संकट खड़ा हो गया है। पाकिस्तान के मीडिया का दावा है कि ट्रांसमिशन केबल में तकनीकी ख़राबी आई है। जिसकी वजह से वहाँ के कई बड़े शहरों की बत्ती गुल हो गई।पाकिस्तान में सबसे ज्यादा ख़राब हालात कराची के बताए जा रहे हैं। ट्रांसमिशन केबल में आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कराची का 40 प्रतिशत हिस्सा पूरी तरह अंधेरे में डूब गया है। कई घंटों से बिजली नहीं आने से लोगों ने पाकिस्तान की शहबाज़ शरीफ़ सरकार को कोसना शुरू कर दिया।
अभी हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने बिजली की क़ीमत तीन गुणा बढ़ा दी थी। इसके साथ ही IMF के दबाव में पाकिस्तान सरकार ने बिजली की हर यूनिट पर क़रीब 4 पाकिस्तानी रुपये का सरचार्ज भी लगा दिया। हालांकि ये सरचार्ज जुलाई महीने से लागू होगा। जिसकी वजह से पहले से ही भूख और तंगहाली से जूझ रही जनता पर भार पड़नी तय है। आसमान छूती महंगाई की वजह से लोगों को ज़रूरी सामान के लिए ज्यादा पैसे ख़र्च करने पड़ रहे हैं। ऊपर से IMF को ख़ुश करने के लिए शहबाज़ शरीफ़ अपनी जनता को बिजली का करंट लगाकर मारने पर तुले हैं।
माना जा रहा है कि बिजली की क़ीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी की सबसे ज़्यादा मार कराची के लोगों पर पड़ेगी। क्योंकि कराची में पहले ही बिजली के दाम बढ़ाने का फ़ैसला लिया जा चुका है। अप्रैल से कराची में 6 पाकिस्तानी रुपये प्रति यूनिट की दर से बढ़ोतरी का फ़ैसला हुआ है। इसके अलावा उन्हें हर यूनिट पर क़रीब 4 पाकिस्तानी रुपए सरचार्ज भी चुकाना होगा। और अब तकनीकी ख़राबी की वजह से कराची शहर की बत्ती गुल भी हो गई, जिससे पूरा शहर ही ठप पड़ गया।