सबसे खूंखार आतंकी संगठन की नई वर्दी आई सामने, आतंकियों की तैयारी देखकर पाकिस्तान में मचा हड़कम्प

इसे जरूर पढ़ें।

आतंकी संगठन TTP यानी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने नई वर्दी में अपने लड़ाकों की तस्वीरें जारी कर दीं। जिसके बाद पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को घेर लिया। पाकिस्तान का आरोप है कि तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान में TTP के आतंकियों को ट्रेनिंग देने में जुटे हैं। जो ट्रेनिंग के बाद पाकिस्तान के शहरों को निशाना बनाते हैं।

पाकिस्तान का आरोप है कि तालिबान के संरक्षण में TTP लगातार अपनी ताक़त बढ़ा रहा है। इसी बीच TTP ने सेना की वर्दी पहने अपने कुछ आतंकियों की तस्वीरें जारी कीं। जिनमें TTP के आतंकी नाइट विजन गॉगल्स और घातक हथियारों से लैस दिखाई दिए।

पाकिस्तान का दावा है कि TTP के आतंकियों की वर्दी ठीक वैसी ही है जैसी तालिबानी लड़ाके पहनते हैं। पाकिस्तान का आरोप है कि जान बूझकर TTP के आतंकियों को ये वर्दी दी गई है। ताकि देखकर ऐसा लगे कि तालिबान के लड़ाके ट्रेनिंग ले रहे हैं।

पाकिस्तान का दावा है कि ये तस्वीरें अल फ़ारूक़ ट्रेनिंग कैंप की हैं जो पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद है। इनमें एक तस्वीर TTP कमांडर नूर वली महसूद की भी है। जो अफ़ग़ानिस्तान में छिपा है। यही नहीं पाकिस्तान का दावा है, कि उसकी सेना ने एक ऑपरेशन चलाकर TTP के 40 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए उन आतंकियों में TTP के दो बड़े कमांडर भी शामिल हैं।

पाकिस्तान का दावा है कि ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के दक्षिण वज़ीरिस्तान में TTP के आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। ख़बर थी कि बड़ी संख्या में आतंकियों ने पहाड़ों में ठिकाना बना रखा है। जिसके बाद पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों को ढेर करने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया।

पाकिस्तान का दावा है कि आतंकियों के ठिकाने को घेरकर उसपर जबरदस्त हमला किया गया। आसमान से भी ड्रोन से बमों की बारिश की गई। पाकिस्तान के मुताबिक़ इस ऑपरेशन में TTP के 40 आतंकी मारे गए। हालांकि आतंकी संगठन TTP की तरफ़ से इसपर कोई जानकारी नहीं दी गई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article